65 लाख का एस्टीमेट बनने के बाद भी न रिपेरिग न संधारण
दुर्ग। 3 वार्ड 43, 45 और 46 मिनी स्टेडियम पद्मनाभपुर के पास की मुख्य सड़क जिसका उपयोग 5 वार्ड की हजारों जनता करती है, यही नहीं निगम के आला अधिकारी भी इसी मार्ग से आवाजाही करते हैं, इसके अलावा मिनी स्टेडियम में अक्सर बड़े आयोजन होते रहते है इसके बावजूद इस मार्ग की अनदेखी की जा रही है। निगम प्रशासन की लापरवाही के चलते यह मार्ग बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए जानलेवा साबित होती जा रही है। सीनियर सिटीजन व वार्ड की जनता अनेक अवसरों पर सड़क की दुर्दशा की शिकायत कर चुके हैं लेकिन निगम प्रशासन द्वारा सड़क की बदहाली दूर नहीं की जा रही है। वार्डवासियों की परेशानी और निगम प्रशासन की अनदेखी के चलते एल्डरमेन राजेश शर्मा ने सड़क के गड्ढों को भरने का काम शुरू किया है। स्वयं श्रमदान कर श्री शर्मा द्वारा सड़क के गड्ढों को भरा जा रहा है ताकि वार्ड के लोगों को परेशानी से बचाया जा सके।
