रियाद : जद्दा की सऊदी फलकियाती सोसाइटी ने ऐलान किया है कि जुमे को सूरज जुहर की अजान के वक़्त खाना काअबा के ऐन ऊपर आ गया था। सऊदी फलकियाती सोसाइटी के सरबराह माजिद अबू जुहरा ने बताया कि जुमा 15 जुलाई को सूरज खाना काअबा के ऐन ऊपर था। इस तरह सूरज की तरफ देखने से काअबा शरीफ की सिम्त का ताय्युन किया जा सकता है। फलकियाती सोसाइटी का कहना है कि सूरज दिन को 12 बज कर 27 मिनट पर अजान के वक़्त 90 डिग्री की बुलंदी पर था और उसी वक़्त ये खाना काअबा के सामने था। उसी वक़्त किबले की सिम्त भी मुतय्यन की जा सकती है। फलकियाती सोसाइटी ने बताया कि ये इस साल का दूसरा और आखिरी वाकिया है जब सूरज खाना काअबा के ऐन ऊपर आया। माहिरीन का कहना है कि साल 2023 में मई में भी सूरज खाना काअबा के सामने होगा।
रियाद : जद्दा की सऊदी फलकियाती सोसाइटी ने ऐलान किया है कि जुमे को सूरज जुहर की अजान के वक़्त खाना काअबा के ऐन ऊपर आ गया था। सऊदी फलकियाती सोसाइटी के सरबराह माजिद अबू जुहरा ने बताया कि जुमा 15 जुलाई को सूरज खाना काअबा के ऐन ऊपर था। इस तरह सूरज की तरफ देखने से काअबा शरीफ की सिम्त का ताय्युन किया जा सकता है। फलकियाती सोसाइटी का कहना है कि सूरज दिन को 12 बज कर 27 मिनट पर अजान के वक़्त 90 डिग्री की बुलंदी पर था और उसी वक़्त ये खाना काअबा के सामने था। उसी वक़्त किबले की सिम्त भी मुतय्यन की जा सकती है। फलकियाती सोसाइटी ने बताया कि ये इस साल का दूसरा और आखिरी वाकिया है जब सूरज खाना काअबा के ऐन ऊपर आया। माहिरीन का कहना है कि साल 2023 में मई में भी सूरज खाना काअबा के सामने होगा।
