ओस्लो : नार्वे में कुरआन-ए-करीम की बे-हुरमती कर फरार होने वाले इंतेहापसंदों को एक खातून ने अपनी गाड़ी से टक्कर मार कर जखमी कर दिया। इंतेहापसंदों ने ओस्लो के मुस्लिम अक्सरीयती इलाके में कुरान-ए-पाक की बे-हुरमती की जिस पर लोग मुश्तइल हो गए थे। जब ये गुस्ताख फरार होने लगे तो एक खातून कार सवार ने उनका तआकुब (पीछा) किया और उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी जिसके नतीजे में कार सवार 5 अफराद जखमी हो गए। नार्वे पुलिस ने कहा कि उन्होंने दो अफराद को गिरफ़्तार किया, जिनमें कार के ड्राईवर पर इल्जाम है कि उसने इंतहापसंद ग्रुप के रहनुमा लार्स थोर्सन की कार को जानबूझ कर टक्कर मार दी है। ख़्याल रहे कि ये वाकिया वसती ओस्लो में एक बंदूक बर्दार की फायरिंग से दो अफराद की हलाकत और 21 दीगर के जखमी होने के एक हफ़्ते बाद पेश आया।
ओस्लो : नार्वे में कुरआन-ए-करीम की बे-हुरमती कर फरार होने वाले इंतेहापसंदों को एक खातून ने अपनी गाड़ी से टक्कर मार कर जखमी कर दिया। इंतेहापसंदों ने ओस्लो के मुस्लिम अक्सरीयती इलाके में कुरान-ए-पाक की बे-हुरमती की जिस पर लोग मुश्तइल हो गए थे। जब ये गुस्ताख फरार होने लगे तो एक खातून कार सवार ने उनका तआकुब (पीछा) किया और उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी जिसके नतीजे में कार सवार 5 अफराद जखमी हो गए। नार्वे पुलिस ने कहा कि उन्होंने दो अफराद को गिरफ़्तार किया, जिनमें कार के ड्राईवर पर इल्जाम है कि उसने इंतहापसंद ग्रुप के रहनुमा लार्स थोर्सन की कार को जानबूझ कर टक्कर मार दी है। ख़्याल रहे कि ये वाकिया वसती ओस्लो में एक बंदूक बर्दार की फायरिंग से दो अफराद की हलाकत और 21 दीगर के जखमी होने के एक हफ़्ते बाद पेश आया।