Top News

25 से 29 जुलाई तक हडताल, बंद रहेंगे सभी कार्यालय


दुर्ग ।
केंद्र के समान देय तिथि से 34 प्रतिशत मंहगाई भत्ता व (डीए) एवं सातवें वेतन में एचआरए के मुद्दे पर छग् कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के आहÞवान पर कलम बंद, काम बंद हड़ताल के तीसरे चरण में 25 से 29 जुलाई तक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।

हड़ताल को सफल बनाने के लिए मैदानी कार्यालयों में फेडरेशन जिला दुर्ग के संयोजक विजय लहरे, अनुरूप साहू महामंत्री, प्रेमशंकर साहू, मोतीराम खिलाड़ी, प्रतिभा श्रीवास्तव के नेतृत्व में कर्मचारी-अधिकारियों से सतत प्रत्यदक्ष भेंट कर आग्रह किया जा रहा है। कर्मचारियों ने राज्य शासन की दमनकारी नीति के विरूद्ध फेडरेशन के आंदोलन में तन, मन, धन से शामिल होने का संकल्प  लिया। इस क्रम में विगत दिवस जल संसाधन, लोक निर्माण विभाग, पीएचई, वाणिज्य कर विभाग, जिला उघोग केन्द्र, हेमचंद यादव विश्वविघालय व रोजगार कार्यालय में सामूहिक अवकाश का आवेदन भराया गया। फेडरेशन के दुर्ग संभाग प्रभारी राजेश चटर्जी, नगरीय निकाय के कर्मचारियों को आंदोलन में शामिल कराने रणनीति में व्यस्त रहे।

छग कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के संयोजक / महामंत्री ने जिले के सभी स्कूलों के शिक्षकों एवं कार्यालयों के लिपिकों एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों से सामूहिक अवकाश का आवेदन अपने कार्यालय प्रमुखों के पास जमा करने का आव्हान किया। प्रवक्ता अनुरूप साहू ने बताया कि हिन्दी भवन के सामने 25 जुलाई से समस्त कर्मचारी-अधिकारी सरकारी कामकाज को ठप्प  कर धरना प्रदर्शन करेंगे। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने