दुर्ग। श्रमण संघ के भावी आचार्य श्री महेंद्र ऋषि जी महाराज छत्तीसगढ़ प्रवर्तक श्री रतन मुनि जी महाराज एवं सदरी साध्वी श्री सन्मति जी के आशीर्वाद एवं पावन सानिध्य में जल्द ही चातुर्मास प्रारंभ होने जा रहा है। बांधा तालाब परिसर के आनंद समवशरण प्रवचन धर्म जागरण एवं त्याग तपस्या के लिए तैयार है। साथ ही गौतम प्रसादी मंडप में देशभर से चातुर्मास में आने वाले गुरु भक्तों की प्रसादी के लिए गौतम प्रसादी मंडप की स्थापना की गई है जहां अतिथियों के भोजन एवं आवास की समुचित व्यवस्था की गई है। इस चातुर्मास में देश के विभिन्न शहरों से गुरु भक्त अतिथियों का आगमन जारी रहेगा
24 घंटे नवकार महामंत्र के अनुष्ठान के साथ चातुर्मास प्रारंभ
आज सुबह 6 बजे से नवकार महामंत्र का अनुष्ठान जय आनंद मधुकर रतन भवन में प्रारंभ हुआ। इस दौरान 24 घंटे में लाखों नवकार महामंत्र का अनुष्ठान होगा। लगातार 12 घंटे का नवकार जाप के साथ अनुष्ठान चलता रहेगा।
गुरुदेव भगवंतो को दो एवं तीन उपवास की तपस्या की भेंट
श्रमण संघ परिवार के सदस्यों ने चातुर्मास के प्रारंभ में ही उपवास बेले एवं तेल की तपस्या करते हुए गुरुदेव श्री के चातुर्मास मधुर आगमन पर एक भेंट समर्पित की है। आगामी चार माह में लगातार त्याग, तपस्या की नियमित आराधना जारी रहेगी।
9 की तपस्या का युवाचार्य श्री से लिया संकल्प
बेले एवं तेल तप की तपस्या करने वाले कविता करनावट, सरला बोहरा, स्वीटी पारख, मदन बाई छाजेड, सपना संचेती, भारती पारख, सरिता चोपड़ा, रीता सुराना, कुजिका सुराना, संगीता बागमार, चंदा रुणवाल, युक्ति बोहरा, लेखा संचेती, विधी संचेती, रिकी बेगानी, माया सुराना, अमरचंद जी बेगानी, प्रेम बैगानी, आशीष बेगानी, अमन सुराना, निमेष सुराना, संजना सुराणा, प्रतीक जी सुराना, संजय जी कोढारी, संगीता बाफना, सपना संचेती, वर्धमान बोहरा, लता छाजेड, राजुल चौरड़िया, राजकुमारी संचेती, राकेश संचेती, चंचल श्रीश्रीमाल, तिरुमला कटारिया, तेजल कटारिया, राधा बाई बेगानी, शोभा बेगानी, रेखा मोदी, प्रमिला भंडारी, पलक बोहरा, कविता नाहर, सरिता चोपड़ा, लता काकरिया व इंदिरा बोहरा आदि की तपस्या प्रारंभ है। चातुर्मास की तैयारी को लेकर श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल, वर्धमान सेवा मंच, श्रमण संघ महिला मंडल, श्रमण संघ बालिका मंडल के साथ बैठकों का दौर जारी है।
गुरुदेव श्री रतन मुनि जी महाराज स्वास्थ लाभ की दृष्टि से जय आनंद मधुकर रतन भवन में विराजित रहेंगे जहां उनके दर्शन वंदन का लाभ लिया जा सकता है।
प्रतिदिन आनंद क्लासेस प्रार्थना एवं धर्मचर्चा
यूवाचार्य भगवंत प्रतिदिन प्रात: 6:30 से 7:30 बजे तक आनंद क्लासेस का संचालन करेंगे जहां धर्म ध्यान से जुड़ी छोटी बड़ी सभी बातों का सारगर्भित ज्ञान, ध्यान सिखाया जाएगा। बालिकाओं व महिलाओं को साध्वी सन्मति श्री एवं साध्वी समुदाय ध्यान ज्ञान सिखाएंगे। इस वर्ष पूरे छत्तीसगढ़ में श्रमण संघ का दुर्ग में इकलौता चातुर्मास है। वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रमण संघ के अध्यक्ष निर्मल बाफना एवं मंत्री टीकम छाजेड़ ने धर्म प्रेमी बंधुओं से प्रवचन एवं सत्संग का लाभ उठाने का आह्वान किया है। यह जानकारी प्रचार प्रमुख नवीन संचेती ने दी।
