Top News

कर्नाटक : तीसरा कत्ल, इलाके में कशीदगी, दफा 144 नाफिज


एक हफते के दौरान तील लोगों के कत्ल से फैली सनसनी

मंगलोर : आईएनएस, इंडिया 

शहर में एक खौफनाक वाकिया पेश आया जिसमें मास्क पहने कुछ लोगों ने फैसल नामी नौजवान को निशाना बनाया और उसकी बुरी तरह पिटाई की जिसकी वजह से नौजवान जान की बाजी हार गया। इस वाके के बाद से इलाके में कशीदगी का माहौल देखा जा सकता है। इसके पेश-ए-नजर पुलिस की जानिब से तमाम जरूरी इकदामात किए जा रहे हैं। पुलिस ने पूरे इलाके में दफा 144 नाफिज कर दी है। गुजिश्ता तकरीबन एक हफ़्ते के दौरान जुनूबी कन्नड़ जिÞले में कत्ल का ये तीसरा वाकिया है। 

जिले में मुसलसल हलाकतों के बारे में सीएम बिस्वाराज बोम्मई ने कहा कि हमारे लिए तमाम लोगों की जानें कीमती और बराबर हैं। हम कत्ल के तीनों वाकियात के जिÞम्मेदारों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई करेंगे। ये यूपी मॉडल भी हो सकता है और कर्नाटक मॉडल के तहत भी कार्रवाई की जा सकती है। मंगलूरो के पुलिस कमिशनर एन शशी कुमार ने पूरे मुआमले के बारे में बताया कि हमने तमाम मुस्लिम लीडरों से अपील की है कि वो अपने घरों पर ही नमाज पढ़ें जिससे अमन-ओ-अमान बरकरार रखने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि मुल्जिमान ने किस वजह से ये कत्ल किया है, फिलहाल इसकी तहकीक की जा रही है। हम अवाम से अपील करते हैं कि वो किसी भी किस्म की अफ़्वाहों पर कान ना धरें। 

पुलिस कमिशनर ने मजीद कहा कि इलाके में शराब की तमाम दुकानें 29 जुलाई को मुकम्मल तौर पर बंद रखी गई थी। उन्होंने कहा कि हम मौके पर मौजूद ऐनी शाहिदीन (चश्मदीद) से बात कर रहे हैं। सबकी हिफाजत को मद्द-ए-नजर रखते हुए दफा 144 नाफिज कर दी गई है। बताते चलें कि फैसल नामी नौजवान पुलिस का मुख्बिर बताया जा रहा है, उसी लिए पुलिस हर जाविए से तफतीश कर रही है। बता दें कि इससे कबल जुनूबी कन्नड़ जिÞला में ही बीजेपी कारकुन प्रवीण नेत्र का कतल कर दिया गया था। इस पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया जिसके बाद वो दम तोड़ गया। इस कत्ल के बाद से पूरे जिÞला में जबरदस्त मुजाहिरे जारी हैं। इस मुआमले में दो मुल्जिमान को गिरफ़्तार किया गया है। साथ ही वजीर-ए-आला की जानिब से खानदान को मुआवजा देने की भी बात की गई। बताया गया है कि मुल्जिमान का ताल्लुक पीएफआई से है। इससे कब्ल 19 जुलाई को भी एक 18 साला नौजवान को कत्ल कर दिया गया था। अभी ये मुआमलात थम भी नहीं पाए थे कि एक मुस्लिम नौजवान के कत्ल ने इलाके में सनसनी पैदा कर दी है, मुसलसल हलाकतों के बाद पुलिस इंतिजामीया चौकस है।

21 जेर-ए-हिरासत

फाजिल कतल केस में पुलिस ने अब तक 21 अफराद को तफतीश के लिए अपनी तहवील (हिरासत) में लिया है। पुलिस जराइआ के मुताबिक एडीशनल डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस आलोक कुमार ने खुद ही इस मुआमला की तफतीशी कार्रवाई को अपने हाथ में लिया है और एतिमाद जाहिर किया है कि जल्द ही कातिलों को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा। पता चला है कि मुल्की पुलिस स्टेशनों के हदूद में रहने वाले 21 मुश्तबा (संदिग्ध) अफराद को हिरासत में लेकर तफतीश की जा रही है। कतल के इस मुआमला को हल करने के लिए 5 तफतीशी टीमें तशकील दी गई हैं। इसके अलावा जुनूबी (दक्षिण) के साबिक डीसीपी और फिलहाल एसपी हरी राम शंकर को भी तफतीशी मराहिल में तआवुन के लिए तलब किया गया है। जुमेरात की शब में कतल के वक़्त किए गए मोबाइल काल्स की तफसीलात भी खंगाली जा रही हैं। किसी खास बात पर फाजिल के साथ किसी की रकाबत (दुश्मनी) होने के पहलू से भी तहकीकात हो रही हैं। जाए वारदात (मौका-ए-वारदात) के अतराफ में मौजूद तमाम सीसीटीवी कैमरों के फूटेज की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने इस कतल में चंद शरपसंद अनासिर मुलव्वस होने का शुबा जाहिर किया है। ये बात भी जहन में रखनी होगी कि पुलिस जराइआ ने शुरू से ही इस कतल को फिकार्वाराना वारदातों से जोड़ने से गुरेज किया है और बिलखसूस बीजेपी युवा मोरचा लीडर प्रवीण कुमार कतल से इस का कोई ताल्लुक ना होने की बात कही है। अब देखना ये है कि पुलिस की तफतीश में जो पेश-रफ़्त हो रही है, उसका क्या नतीजा निकलता है और कौनसा पहलू खुल कर सामने आता है।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने