डोंगरगढ़ । आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के बैनरतले 26 जून को नन्हें रोजदारों और कुरआन मुकम्मल करने वालों के अलावा अजान कांपीटीशन में बेहतरीन कारकर्दगी का मुजाहिरा करने वाले बच्चों की हौसला अफजाई के लिए एजाजी तकरीब (सम्मान समारोह) मुनाकिद किया गया। तकरीब में 6 से 10 साल उम्र के बीच के बच्चों को इनआम-ओ-इकराम से नवाजा गया। कम उम्र में रोजा रखने, कुरआन मुकम्मल करने और अजान कांपीटीशन में हिस्सा लेकर दीन के तंई अपनी लगन और मोहब्बत का इजहार करने वाले इन बच्चों को आॅल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन की जानिब से मोमेंटो देकर उनकी हौसला अफजाई की गई।
तकरीब में आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के रियासती सदर सिराज खान, साबिक वजीर अकरम कुरैशी, दुर्ग जिला सदर इकराम कुरैशी ने बतौर मेहमाने खुसूसी शिरकत कर बच्चों की मेहनत व लगन को सराहा। तकरीब से खिताब करते हुए मेहमानों ने प्रोग्राम को बच्चों के मुस्तकबिल के लिए मील का पत्थर बताया। दुर्ग जिला सदर इकराम कुरैशी ने कहा कि बच्चों की हौसला अफजाई के लिए इस तरह की तकरीब मुनाकिद की जाती रहेगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की तकरीब से बच्चों की न सिर्फ हौसला अफजाई होती है बल्कि दीन की जानिब उनमें रुाान भी पैदा होता है। इस मौके पर शहर सदर नदीम अली डोंगरगढ़, मुतवल्ली जामा मस्जिद, इमाम-ओ-खतीब, नांदगांव के जिला सदर अयूब भाई, आसिफ भाई, साकिब असलान, शकील भाई, अल्ताफ पूवार समेत कसीर तादाद में मआशरे के लोग मौजूद थे।

