Top News

नुपुर की हिमायत में रैली निकालने वालों के खिलाफ मामला दर्ज

सकल हिंदू समाज ने गुजिश्ता इतवार को रैली निकालकर नूपुर शर्मा की हिमायत में नारेबाजी की थी
अलवर गेट थाने में नामालूम लोगों के खिलाफ जुलूस की शर्तों की खिलाफवरजी करने के आरोप में मामला दर्ज



मोहम्मद हाशम अली : अजमेर

26 जून इतवार को सकल हिंदू समाज के बैनरतले पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की शान में नाजेबा तब्सरा करने वाली बीजेपी की साबिक तर्जुमान नुपुर शर्मा की हिमायत में शहर के सर्व समाज की जानिब से रैली निकाली गई। शांति मार्च के नाम पर निकाली गई इस रैली के दौरान जिला इंतेजामिया से मिली इजाजत व शर्तों की खिलाफवरजी की गई। यही नहीं, रैली के दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। जिसकी शिकायत पर अलवर गेट थाने में मामला दर्ज किया गया है। हेड कांस्टेबल राजपाल ने बताया कि नामालूम लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। इसके लिए वीडियो क्लिपिंग की मदद ली जा रही है। फुटेज और क्लिपिंग में दिखाई दे रहे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ अलग से मामला दर्ज किया जाएगा। मामले की पूरी जांच क्लॉक टावर थाना इंचार्ज संजय शर्मा कर रहे हैं। 

मआशरे ने किया गम व गुस्से का इजहार


अजमेर शरीफ जो हर मजहब के लोगों की इबादत का मर्कज है, नुपुर की हिमायत में सर्व समाज की जानिब से निकाली गई रैली का मआशरे के लोगों ने कड़ लफ्जों में मजम्मत करते हुए अपने गम व गुस्से का इजहार किया था। उनका कहना था कि अजमेर में सभी मजहब के लोग आते-जाते हैं। यहां के लोगों ने नुपुर की हिमायत में रैली निकालकर खुद के फिरकापरस्त होने का सबूत दिया है। बीजीपे की साबिक तर्जुमान नुपुर ने पैगंबरे इस्लाम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की शान में गुस्ताखी की है। किसी भी मजहब के खिलाफ ऊंगली उठाने का किसी को हक नहीं पहुंचता। ऐसा करने वालों के खिलाफ सभी को एक सुर में आवाज बुलंद करनी चाहिए ताकि मुस्तकबिल में किसी भी मजहब के खिलाफ कोई भी नाजेबा तब्सरा न कर सके। लेकिन अजमेर के सर्व समाज ने नुपुर की हिमायत कर फिरकापरस्त सोच को हवा दी है। 



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने