Top News

सेवा कार्य में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित

कर्मवीर सम्मान समारोह सम्पन्न


दुर्ग।
जिले में मानव सेवा के कार्य में रत जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंदों के लिए की जा रही नि:शुल्क भोजन सेवा के 2000 दिवस पूर्ण होने पर सेवा कार्य में सहयोग करने वाली जिले की सामाजिक संस्थाओं और सहयोगियों को सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि जन समर्पण सेवा संस्था किए जा रहे सेवा कार्य के 2000 दिन पूरे होने पर पर 3 दिवस का विशेष आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के हाथों दिव्यांगजन को ट्राइसिकल व बैसाखी का वितरण किया गया। इसके अलावा विभिन्न आश्रम, अनाथ हॉस्पिटल में जरूरतमंदों को जरूरत की सामग्री वितरित की गई। अंतिम दिवस 26 जून को कर्मवीर सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कोरोना काल मे मानव सहित अन्य प्रकार का सेवा का कार्य करने वाले समाज के विशिष्ट जन व समाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही विगत 2000 दिनों से जारी संस्था के सेवा कार्य में सहयोग करने वाले दान-दाताओं एवं सहयोगियों को सम्मानित किया गया। 



सम्मान समारोह में विधायक अरुण वोरा, राकेश पांडेय, महापौर धीरज बाकलीवाल, क्षितिज चंद्राकर, आरएन वर्मा, राजेन्द्र साहू, राजेश यादव, चंद्रिका चंद्राकर, उषा टावरी, प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्रा, डॉ मानसी गुलाटी और पायल जैन समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। अतिथियों ने संस्था के सेवा कार्याें की सराहना करते हुए कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही। सम्मान समारोह के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। रूही जोशी एवं मोक्ष जैन ने नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया। इस दौरान विशेष रूप से मिसेज इंडिया की फर्स्ट रनर अप प्रदेश की शान जूही व्यास उपस्थित थीं। जूही ने भी संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए यथासंभव सहयोग करने की बात कही।

संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी ने बताया कि सम्मान समारोह में 10 से अधिक समाज, 40 सेवा संस्थान, 100 सहयोगियों, 10 दिवगंत पत्रकारों के परिजनों, 10 सास्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले छोटे बच्चों का सम्मान किया गया। इनमें विभिन्न धर्मों के समाज के अलावा नवदृष्टि फाउंडेशन, चैम्बर आॅफ कामर्स, रक्षक ग्रुप, नितेश साहू एवं ग्रुप, जीव दया ग्रुप, डोनेट थोड़ा सा, दुर्ग-भिलाई टेंट एवं केटर्स यूनियन, महावीर कोविड सेंटर, मारवाड़ी युवा मंच, रमेश फाउंडेशन, डॉ मानसी गुलाटी, श्री साई मन्दिर सेवा समिति, आशीर्वाद ब्लड बैंक, एनिमल सेवियर, साईनाथ सेवा संस्था, युवा जीव दया ग्रुप, स्टार लाइट फाउंडेशन, पॉजिटिव फाउंडेशन, श्री कृष्ण भवन के मुख्य ट्रस्टी दिनेश राधेश्याम पुरोहित, अशोक राठी, प्रवीण आढ़तिया, सरिता राजेश शर्मा, उमाशंकर शर्मा, आशुतोष सिंह, सुरेश गुप्ता, पिंकी गुप्ता, मनोज भूतड़ा, राजू पुरोहित, चेतन जैन, सतेंद्र सिंह राजपूत, आनंद जैन, नंदनी ढीमर, अमृतेश शुक्ला, गिरधर शर्मा, अनिबर्न मुखर्जी, राकेश चक्रधारी आदि शामिल हैं। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने