नई दिल्ली। भारत और जुनूबी अफ्रÞीका के दरमियान 5 मैचों की टी 20 सीरीज जुमेरात से शुरू हो रही है। सीरीज का पहला मैच अरूण जेटली स्टेडीयम में खेला जाएगा। दोनों टीमें पहले मैच की तैयारियों में मशरूफ हैं और खूब पसीना बहा रही हैं। ऐसे में दिल्ली की गर्मी की वजह से कुछ खिलाड़ियों की हालत खराब हो रही है। ख़्याल रहे कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में पारा 45 डिग्री पार कर गया है। उसी तनाजुर में तबरेज शम्सी ने एक मजाहिया ट्वीट किया। अफ्रÞीकी टीम के स्पिन बोलर तबरेज शम्सी ने ट्वीट करके दिल्ली के मौसम की हालत बताई। अपने टवीट में उन्होंने तंजिया अंदाज में लिखा कि बाहर का दर्जा हरारत सिर्फ 42 डिग्री है, बिलकुल गर्म नहीं है। शम्सी के टवीट के जवाब में एक सारिफ ने कहा कि लाहौर में 43 डिग्री दर्जा हरारत है। जिस पर शमसी ने तबसरा करते हुए सवाल किया कि इतनी गर्मी में लोग कैसे जिंदा रहते हैं, टी टवेन्टी सीरीज के आगाज से कब्ल भारत और जुनूबी अफ्रÞीका के खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया और घंटों पे्रक्टिस की।
मिताली राज खवातीन की वन डे रैंकिंग में नंबर 7 और स्मृति मंथाना 9वें नंबर पर बरकरार
आईसीसी खवातीन की वन डे रैंकिंग
दुबई : आईसीसी खवातीन की वन डे बैटिंग रैंकिंग में हिन्दोस्तान की तजरबाकार बल्लेबाज मिथाली राज 7वीं और स्मृती मंथाना 9वें नंबर पर बरकरार हैं। खवातीन की ताजातरीन वन डे रैंकिंग में आस्ट्रेलिया की अलेसा हैली पहले नंबर पर हैं, उसके बाद इंगलैंड की नटाली सिक्योर हैं। दोनों ने न्यूजीलैंड में मुनाकिदा खवातीन वर्ल्ड कप में शानदार कारकर्दगी का मुजाहरा किया था। हिन्दोस्तान की तजरबाकार तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी गेंदबाजों की फहरिस्त में 5वें नंबर पर हैं। पाकिस्तानी ओपनर सिदरा अमीन बल्लेबाजों की रैंकिंग में 19 दर्जे छलांग लगा कर 35 वें नंबर पर पहुंच गई हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वन डे सीरीज में 218 रंज बनाए। श्रीलंका की कप्तान छ: दर्जे तरक़्की करके 23 वेंं नंबर पर आ गई हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वन डे में सेंचुरी बनाई थी। गेंदबाजों में इंगलैंड की सूफी सर-ए-फहरिस्त हैं, जबकि जुनूबी अफ्रÞीका की शबनम इस्माईल दूसरे और आस्ट्रेलिया की जैस तीसरे नंबर पर हैं।
