Top News

जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा विकलांग जन को ट्राइसिकल एवं बैसाखी वितरण की गई

दुर्ग। जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा नि:शुल्क भोजन वितरण, मानव एवं गौ सेवा के कार्य को अविरल 2000 दिवस पूरा होने पर 24 जून को विकलांगजन को ट्रायसिकल एवं बैसाखी वितरण किया गय। संस्था का सेवा कार्य 1 जनवरी 2017 से शुरू हुआ था जो अनवरता जारी है। कलेक्ट्रेट डॉ सर्वेश्वर भूरे के हाथों 4 विकलांग जन को ट्राइसिकल एवं 3 विकलांग को बैसाखी वितरण की गई। संस्था द्वारा सेवा के 2000 दिनों के दोरान प्रतिदिन 100 से अधिक जरूरतमंदों को नि:शुल्क भोजन सेवा के साथ अब तक 49 ट्रायसिकल और 139 बैसाखी वितरित की जा चुकी है। 



कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ भूरे ने जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा किये जा रहे मानव, गौ और निरीह पशु-पक्षियों के लिए किए जा रहे सेवा कार्य की सराहना की। उन्होंने संस्था द्वारा कोरोना काल के दौरान किए गए सेवाकार्याें को लेकर कहा कि जब सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए घर में रह रहे थे, जन समर्पण सेवा संस्था युवा अपनी जान खतरे में डालकर आमजन और प्रवासी मजदूरों की सेवा करने में लगे थे। 

संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी ने बताया कि 1 जनवरी 2017 से प्रतिदिन किए जा रहे सेवा कार्य का 2000 दिवस पूर्ण होने के अवसर पर 3 दिवस का विशेष आयोजन संस्था द्वारा किया गया। प्रथम दिवस विकलांग जन की सेवा पश्चात, अगले दिन 25 जून को वृद्धाआश्रम एवं महिला अनाथ हॉस्पिटल में जरूरत की सामग्री एवं फल, बिस्किट, मिष्ठान का वितरण किया गया। अंतिम दिन 26 जून को जलाराम सास्कृतिक भवन, जेल रोड, पदनाभपुर में आयोजित कर्मवीर सम्मान समारोह में जिले में 100 से अधिक संस्था, समाज, संगठन, सामाजिक व्यक्तियों एवं दिवंगत पत्रकारों के पारिवारिक जन का सम्मान किया गया। ट्राईसिकल वितरण समारोह के दौरान राजेश शर्मा, कुलेश्वर साहू, आशीष मेश्राम, प्रकाश कश्यप, अर्जित शुक्ला, शिशु शुक्ला, राहुल शर्मा, ईशान शर्मा, विकाश पुरोहित, मयंक शर्मा, मोहित पुरोहित, ऋषि गुप्ता, गिरधर शर्मा, महेश गुप्ता, राजेन्द्र ताम्रकार, शुभम सेन, दद्दू ढीमर, हरीश ढीमर, शुभम सेन, सुजल शर्मा, मदन शर्मा, शब्बीर खान, बिट्टू खान, अख़्तर खान, ईशु खान, समीर खान, संजय सेन सहित अनेक लोग मौजूद थे। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने