मोहम्मद हाशम अली : अजमेर
ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह दरगाह कमेटी की जानिब से कायमशुदा डोनेशन बाक्स को गुजिश्ता दिनों खोला गया। कमेटी के अराकीन सपात खान की निगरानी में खोले गए डोनेशन बाक्स से 14 लाख 80 हजार 11 रुपए के अलावा कुछ गैर मुल्की रकम भी मौसूल हुई। डोनेशन बाक्स से निकली रकम की गिनती के दौरान सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। खान ने बताया कि डोनेशन बाक्स से निकली रकम दरगाह शरीफ के इंतेजाम व तरक्कीयाती कामों में खर्च किया जाएगा।
सेंट्रल वक्फ काउंसलिंग मेंबर द्रक्षान ने की जम्मू कश्मीर सहित मुल्कभर में अमन व खुशहाली की दुआएं
मोहम्मद नवाज खान : अजमेर
हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह में सेंट्रल वक्फ काउंसलिंग की मेंबर व जम्मू कश्मीर की वक्फ बोर्ड की सदर द्रक्षान अंद्राबी ने जियारत की। द्रक्षान अंद्राबी ने ख्वाजा साहब की मजार पर मखमली चादर व अकीदत के फूल पेश कर जम्मू कश्मीर सहित पूरे मुल्क में अमन, भाईचारे व खुशहाली के लिए दुआ की। सेंट्रल वक्फ काउंसलिंग की मेंबर के साथ दिल्ली से हारून साहब व हैदराबाद के हनीफ साहब वक्फ काउंसलिंग के मेंबरों ने भी ख्वाजा साहब की दरगाह की जियारत की। उन्हें दरगाह के खादिम सैयद अफशान चिश्ती ने जियारत कराई। जियारत के बाद सभी अराकीन की दस्तारबंदी कर तबर्रुक दिया गया।

