Top News

मंदिर अहाता में कुत्ता घुमाने पर श्रद्धालु बरहम, कार्रवाई का मुतालिबा

17 मई के दरमयान 1,78,705 यात्री बदरी नाथ धाम के दर्शन करने 

हरीद्वार : आईएनएस, इंडिया 

बदरी नाथ केदारनाथ मंदिर कमेटी ने केदारनाथ धाम में एक शख़्स के अपने कुत्ते के साथ आजादाना घुमाने का वीडीयो वाइरल होने के बाद सख़्त मौकिफ (कड़ा रूख) इखतियार किया है। कमेटी के चेयरमैन अजिंदर अजय ने मुआमले में सख़्त कार्रवाई की हिदायात दी हैं। दरअसल इन दिनों सोशल मीडीया पर एक वीडीयो वाइरल हो रहा है जिसमें एक शख़्स अपने कुत्ते के साथ मंदिर के बाहरी अहाते में घूमता हुआ नजर आ रहा है। मंदिर कमेटी के सदर अजिंदर ने कहा कि ये अमल काबिल-ए-मुजम्मत (निंदनीय) है। इस से मजहबी जजबात मजरूह (चोट पहुंचना) होते हैं। इस सिलसिले में उन्होंने चीफ एग्जीक्यूटिव आॅफीसर को हुक्म दिया कि ऐसी नापसंदीदा सरगर्मियों को रोका जाये और ऐसी हरकतें करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाये। ख़्याल रहे कि अब तक लाख कुल 93 हजार 628 यात्री बदरी नाथ और केदारनाथ आ चुके हैं। बदरी केदार मंदिर कमेटी की तरफ से जारी करदा मालूमात के मुताबिक 8 से 17 मई के दरमयान 1,78,705 यात्री बदरी नाथ धाम के दर्शन करने आए हैं ।6 मई से 17 मई तक 2,14,923 यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे थे। मंगल को 14,677 यात्री बद्रीनाथ और 12,185 केदारनाथ पहुंचे। उत्तराखंड टूरिज्म डेवलपमंट काउंसिल के मुताबिक चारधाम यात्रा के लिए अब तक 15 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने