Top News

तबूक के खूबसूरत सयाहती इलाके में भड़की आग

रियाद : शुमाली सऊदी अरब के सेहत अफजा शहर तबूक की जुनूब मगरिबी कमिशनरी जिबह में खजूरों के एक बाग में बुध के रोज आग भड़क उठी, जिस पर काबू पाने की कोशिशें जारी थीं। ऐनी शाहिदीन (चश्मदीद) ने बताया कि आग अलदेसा गांव में खजूरों के झुण्ड में लगी। खजूरों के झुण्ड के करीब ही खुशक दरख़्त बकसरत पाए जाते हैं जिसकी वजह से आग तेजी से फैल रही है। आग बुझाने के लिए कोशिशें जारी हैं ताकि हिद्दत के बाइस करीब वाके खेतों को भी खतरात लाहक हो गए हैं। इलाके में इस वक़्त तेज हवा भी चल रही है जिससे आग के करीबी इलाकों में फैलने के खतरात में इजाफा हो रहा है। आग से ताहाल (अब तक) किसी जानी नुक़्सान की इत्तिला नहीं मिली क्योंकि आबादी खजूर के बागात से दूर वाके है, जो अब तक महफूज बताई जा है।


7 सिक्योरिटी बैरियर पार कर छोटा बच्चा हवाई जहाज तक जा पहुंचा और किसी को खबर तक नहीं हुई

नजफ, बगदाद : दुनियाभर में हवाई अड्डों पर सिक्योरिटी के फुल प्रुफ इंतिजामात किए जाते हैं मगर इराक के नजफ शहर के एक बैन-उल-अकवामी हवाई अड्डे पर मौजूद सिक्योरिटी अमले की गफलत के बाइस एक 10 साला बच्चा सात सिक्योरिटी चैक पोस्ट उबूर करके ईरान जाने वाले जहाज पर चढ़ गया मगर किसी को खबर तक नहीं हुई। जुनूबी इराक के नजफ हवाई अड्डे के हुक्काम ने बुध को बताया कि वो बच्चे के हवाई अड्डे में दाखिले के वाके के बाद हिफाजती तरीका-ए-कार पर नजर-ए-सानी कर रहे हैं। हुक्काम का कहना था कि एक दस साला बच्चा आसानी के साथ सात चैक पोस्टों से गुजर कर रन वे तक चला गया और हवाई जहाज पर भी चढ़ गया, ये हैरानकुन है और परले दर्जे की गफलत का सबूत है। ये वाकिया पीर की रात उस वक़्त पेश आया जब नजफ के बैन-उल-अकवामी हवाई अड्डे के डायरेक्टर हिक्मत अहमद ने एएफपी को बताया कि एक बच्चा हवाई अड्डे में दाखिल होने से कब्ल सात चैक पोस्टों से गुजरा और हवाई अड्डे पर ईरान जाने वाली एक परवाज में भी दाखिल हो गया। उन्होंने इस वाके की तहकीकात का ऐलान किया है। नजफ हवाई अड्डा इराक का दूसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट है, क्योंकि यहां हर साल लाखों जाइरीन आते हैं। सरकारी आदाद-ओ-शुमार मुताबिक 2019 में कोरोना वबा से पहले इस हवाई अड्डे पर 25 लाख मुसाफिर आए थे।


सऊदी अरब में टैक्सी ड्राईवर अब यूनीफार्म पहनेंगे 


रियाद :
सऊदी अरब में पब्लिक ट्रांसपोर्ट अथार्टी ने टैक्सी ड्राईवरों और एप्लीकेशन टैक्सियों के ड्राईवरों के लिए यूनीफार्म की मंजूरी दी है। इस पर 12 जुलाई से अमल दरआमद किया जाएगा। तफसीलात के मुताबिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट अथार्टी ने बयान में कहा कि टैक्सी और एप्लीकेशन के ड्राईवरों के यूनीफार्म से ट्रांसपोर्ट सर्विस का मयार बुलंद होगा और इसके खुशगवार असरात पड़ेंगे। अथार्टी ने कहा कि टैक्सी और एप्लीकेशन टैक्सी सर्विस को जदीद तर बनाया जा रहा है। इस हवाले से मुतअद्दिद तबदीलीयां लाई जा रही हैं। टैक्सियों की तकनीकी खसुसीआत मुतय्यन की जा रही हैं। टैक्सी में नई गाड़ियां इस्तिमाल होंगी, पुरानी गाड़ीयों पर पाबंदी लगाई जा रही है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट अथार्टी ने एप्लीकेशन और टैक्सी से ताल्लुक रखने वाले तमाम कारकुनान और अहलकारों से कहा कि वो नई वर्दी की तफसीलात मालूम करने के लिए अथार्टी की वेबसाइट से रुजू करें।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने