Top News

ताजाबाद में छब्बीसवीं आज


नागपुर :
हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट की जानिब से 28 मई सनीचर को ताजाबाद शरीफ में हजरत बाबा ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह की महाना छब्बीसवीं मनाई जाएगी। इसकी शुरूआत सुबह नौ बजे परचम कुशाई से होगी जिसके बाद दरगाह शरीफ में मजार शरीफ पर इत्र, फूल व चादर पेश किया जाएगा। फातिहा और दुआ के साथ मुल्क में अमन, चैन व खुशहाली की दुआ की जाएगी। शाम में सलात-ओ-सलाम का नजराना पेश किया जाएगा। रात 8 बजे बाद नमाजे ईशा महफिल-ए-मिलाद शरीफ होगी। कव्वाल अपने कलाम पेश करेंगे। बाद नमाजे मग्रिब लंगर खाने में हर रोज की तरह लंगर तकसीम किया जाएगा। ट्रस्ट के अहलकारों ने अवाम से हजरत की छब्बीसवीं में कसीर तादाद में शामिल होकर हजरत के फैज से मालामाल होने की अपील की है। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने