Top News

देवर्षि नारद जयंति के मौके पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने पत्रकार मोहम्मद नजीर कादरी को एजाज से नवाजा


मोहम्मद हासम अली : अजमेर शरीफ 

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ की जानिब से देवर्षि नारद मुनि जयंति के मौके पर 31 पत्रकारो को सम्मानित किया गया। तकरीब से खिताब करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के रिटायर्ड ओहदेदार और मरू प्रहार दैनिक के सेवा नियमो के कालम राइटर जितेन्द्र अग्निहोत्री ने कहा, मौजूदा समय में पत्रकार की अहमियत दुनिया के हर आम व खास तक है। उन्होंने कहा कि श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ पिछले लगभग 20 सालों से व्यापारिक संगठनों एवं व्यापारियों की परेशानियों के साथ साथ अवाम की बेहतरी के लिए बेहतर काम कर रहे हैं। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने कहा कि अहाता मोहल्ला श्री टाकीज बाजार  में 31 पत्रकारो की गुलपोशी कर उन्हें मेमोरेंडम दिया गया। साथ ही आघ्यात्मिक साहित्य देकर उन्हें एजाज से नवाजा गया। अशोक मुदगल ने कहा कि आम लोगों और व्यापारियों की बेहतरी के लिए महासंघ लगातार कोशिश करता रहेगा। महासंघ के कार्यकारी सदर महेन्द्र बंसल, महासचिव रमेश लालवानी,अशोक मुदगल, अशोक दुल्हानी और कमलेश हेमनानी, दौलत खेमानी, विजय खेमानी, उमेश शर्मा, मनोज गुप्ता, रमेश चेलानी की कयादत में सीनियर पत्रकार जेपी अग्निीहोत्री, गोविन्द सिंह लबाना, प्रवीण कुमार, हेमन्त शर्मा, मोहम्मद नजीर, मासूम अली, नजीर कादरी, राजकुमार वर्मा, तीरथ राज बुन्देल, उदय प्रताप सिंह, विजय कुमार हंसराजानी, रमेश डाबी, विक्रम सिंह, दिनेश गोस्वामी, नारायण सिंह चैहान, महेन्द्र टांक, पण्डित प्रमोद शर्मा, दिनेश कुमार, दिलीप मेहरा, विनोद कुमार, शुभम जैन, दिलीप शर्मा, शिवेश दत्त सहित 31 पत्रकारो को एजाज से नवाजा गया। तकरीब की कामयाबी के लिए महेन्द्र बंसल ने शुक्रिया का इजहार किया। पत्रकारो की ओर से मोहम्मद नजीर कादरी ने श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के ओहदेदारों के तंई इजहारे तशक्कुर किया। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने