Top News

पांच रियासतों में सेलाब जैसी सूरत-ए-हाल


नई दिल्ली :
मुल्क की बेशतर रियास्तों में जहां गर्मी की वजह से लोगों का बुरा हाल है वहीं कुछ रियास्तें ऐसी भी हैं जहां बारिश की वजह से सैलाब जैसी सूरत-ए-हाल पैदा हो गई है। इन रियास्तों में आसाम, कर्नाटक, केराला, मेघालय और मनीपूर शामिल हैं  जहां मूसलाधार बारिश की वजह से कई मुकामात पर पानी जमा हो गया है। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। 

केरला और कर्नाटका में मूसलाधार बारिश

बहीरा अरब से चलने वाली तेज तूफानी हवाओं की वजह से केराला और कर्नाटक में मूसलाधार बारिश हो रही है। आसाम में आठ लाख से ज्यादा लोग सेलाब से मुतास्सिर हुए हैं और 14 लोगों की मौत हो चुकी है। इस के साथ ही जमुना के दो गांव के 500 से ज्यादा खानदानों को रेलवे ट्रैक पर रहना पड़ रहा है। सैलाबी पानी 1413 दिहात में दाखिल हो चुका है। सैलाब से सबसे ज्यादा मुतास्सिर होने वाला जिÞला नौ गांव है जहां 2.88 लाख लोग उस का सामना कर रहे हैं। इसके साथ ही कछार में 1.2 लाख और हूजाई में एक लाख 7 हजार लोग मुतास्सिर हुए हैं। नेशनल डीजासटर मैनिजमेंट फोर्स, फौज और आसाम राइफल्ज के अहलकार राहत और बचाव कामों में मसरूफ हैं। नकल-ओ-हरकत के बोहरान के पेश-ए-नजर आसाम हुकूमत ने सिलचर और गोहाटी के दरमियान 3000 रुपय में हंगामी परवाज सर्विस शुरू की है। जिÞला इंतिजामीया ने सूरत-ए-हाल को देखते हुए तमाम तालीमी इदारे बंद कर दिए हैं। मूसलाधार बारिश की वजह से केराला के कई हिस्सों में सेलाब जैसी सूरत-ए-हाल पैदा हो गई है। चार अजला कोझीकोड, वायनाड, कँवर और कासरगोड के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। रेड अलर्ट का मतलब है कि इन अजला में शदीद बारिश का इमकान है। 

मूसलाधार बारिश ने कर्नाटक में कहर बरपाया

कर्नाटक में मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा रखी है। इस जान-लेवा बारिश में अब तक 10 अफराद हलाक हो चुके हैं। हुबली समेत कई अजला में पानी जमा होने से लोगों की मुश्किलात में इजाफा हुआ है। राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ की चार टीमें तायिनात की गई हैं। नीज सिक्योरिटी के पेश-ए-नजर तमाम स्कूलों को बंद करने के अहकामात भी दिए गए हैं। इस सब के दरमयान चीफ मिनिस्टर बिस्वा राज बोम्मई ने बंग्लूरू के कई इलाकों का दौरा किया जो पानी से मुतास्सिर हैं। 

दिल्ली, एनसीआर में धूलभरी आंधी

हिन्दोस्तान के महकमा-ए-मौसीमीयत ने पेशगोई की है कि अगले चंद घंटों के अंदर दिल्ली एनसीआर में 30 से 40 किलोमीटर फी घंटा की रफ़्तार से धूल भरा तूफान आ सकता है और कई इलाकों में बारिश भी हो सकती है। महकमा-ए-मौसीमीयत ने कहा है कि जुनूब मशरिकी दिल्ली, गुरु ग्राम, फरीदाबाद, बल्लभ गढ़, रेवाड़ी, फर्ख़ नगर और मानेसर में हल्की शिद्दत के साथ बारिश का इमकान है। जबकि 22 मई को सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपूर और संत कबीर, रामपूर, गाजीयाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, मुरादाबाद, सहार नुपूर, शामली और मुजफ़्फर नगर में गरज चमक के साथ बारिश का इमकान है। बिहार के जिन अजला में महकमा-ए-मौसीमीयत ने गरज चमक के साथ तूफान का इमकान जाहिर किया है, वो हैं , मशरिकी चंपारण, मगरिबी चंपारण, मुजफ़्फर पूर, गोपालगंज, शेवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपूर, मधोबनी, सुपौल, मध्य पूरा, अररिया, सहरसा, किशनगंज, भागलपुर और बनका हैं।

शदीद गर्मी से कानपुर में इस्हाल और हीट स्ट्रोक से चार हलाक

कानपूर : यूपी में बुध को भी शदीद गर्मी का हमला जारी रहा। शदीद गर्मी के बाइस चौबीस घंटों में बच्चे समेत चार अफराद डायरिया और हीट स्ट्रोक से फौत कर गए। नौ मरीजों को एमरजेंसी में दाखिल किया गया। पहली बार जियाबतीस के मरीजों की रिकार्ड तादाद ओपीडी पहुंची। 

डायरिया और डी हाईड्रेशन में मुबतला मरीजों की वजह से अफरातफरी मची हुई है। हौलनाकी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बुध को डाक्टर एमपी सिंह की ओपीडी में 367 मरीज आए, जिनमें से 207 सिर्फ पेट की बीमारी के थे। गैस्ट्रो के साथ डायरिया, डी हाईड्रेशन वाले लोगों की बोहतात थी। इसके साथ ही चिलचिलाती धूप की वजह से हीट स्ट्रोक के मरीजों की भी काफी तादाद देखी जा रही है। हीट स्ट्रोक के पाँच और डायरिया के चार मरीजों को एमरजेंसी में दाखिल करना पड़ा। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने