मुल्क में अमन चैन व भाईचारे के लिए मांगी दुआएं
मोहम्मद नवाज खान : अजमेर
हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह में देव नारायण बोर्ड के सदर जोगिंदर सिंह अवाना ने ख्वाजा साहब की मजार पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर मुल्क में अमन चैन व भाईचारे की दुआएं की। जनाब अवाना को दरगाह के खादिम सैयद अहमद चिश्ती व सैयद फैसल चिश्ती ने जियारत कराई व उनकी दस्तारबंदी कर दरगाह का तबर्रुख उन्हें दिया। किया। जनाब अवाना के अजमेर दरगाह आने पर शहर के कांग्रेस पार्टी के कई ओहदेदार व कारकुन की जानिब से उनका इस्तकबाल किया गया। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निर्वतमान महासचिव व पार्षद नोरत गुर्जर, महासचिव आरिफ हुसैन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सदर मेहमूद खान, पार्षद सर्वेश पारीक, पार्षद सैय्यद फैसल, सुनील मोतियानी, पार्षद शाकिर शाह, वाहिद, मकबूल खान, हुमायु खान, निर्मल पारीक, युवा नेता मोहम्मद अजहर सहित कांग्रेस पार्टी के ओहदेदार व कारकुन मौजूद थे।
