Top News

माअरूफ बरेलवी आलिम तौकीर रजा ने ज्ञान वापी मसला पर पीएम मोदी को लिखा खत


बरेली :
इत्तिहाद मिल्लत काउंसिल नामी तंजीम के सरबराह और बरेली की मशहूर दरगाह आला हजरत से ताल्लुक रखने वाले मशहूर बरेलवी आलिम मौलाना तौकीर रजा खान ने ज्ञान वापी पर सुप्रीमकोर्ट के फैसले को मुस्तर्द (रदद) किया है। मीडीया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एक दिन जेल भरो आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये मुल्कगीर (राष्टÑव्यापी) तहरीक (मुहिम) होगी । उन्होंने मजीद बताया कि 29 और 30 मई को दिल्ली में मुस्लिम तन्जीमों की मीटिंग होने वाली है, जिसमें जेल भरो तहरीक का खाका तय किया जाएगा। मौलाना ने मजीद कहा कि ज्ञान वापी, मथुरा शाही मस्जिद के अलावा अजान और हनूमान चालीसा जैसे मुआमलात संगीन तशवीश का बाइस हैं। 

उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद केस के बाद अदालत अपना वकार खो चुकी है। उन्होंने बताया कि हमने मुस्लिम तन्जीमों के मुशतर्का खत के जरीया वजीर-ए-आजम नरेंद्र मोदी को अल्टीमेटम दिया है। एक हफ़्ते बाद इस मुआमले पर मुलाकात करेंगे और आइन्दा की हिक्मत-ए-अमली तय करेंगे। मौलाना तौकीर रजा ने बताया ये लोग (फसताई ताकतें) ताजमहल और लाल किला पर भी त्रिशूल बरामद कर लेंगे, ये सिलसिला कभी नहीं रुकेगा। हमें मुल्क के अमन-ओ-सुकून की फिक्र है। हम ज्ञानवापी केस में अदालत पर एतिमाद को सिर्फ बाबरी मस्जिद के गैर मुंसिफाना फैसले की रोशनी में देख रहे हैं। 


नीलोफर खान कश्मीर यूनीवर्सिटी की पहली खातून वाइस चांसलर 

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के लेफ़्टीनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने जुमेरात को प्रोफेसर नीलोफर खान, शोबा होम साईंस को कश्मीर यूनीवर्सिटी का नया वाइस चांसलर मुकर्रर किया है। प्रोफेसर नीलोफर कश्मीर यूनीवर्सिटी की पहली खातून वाइस चांसलर होंगी। कश्मीर एंड जम्मू यूनीवर्सिटीज एक्ट 1969 के सेक्शन 12 के तहत हासिल इख़्तयारात का इस्तिमाल करते हुए लेफ़्टीनेंट गवर्नर सेक्रेटरीएट ने आज सह पहर कहा कि मैं, कश्मीर यूनीवर्सिटी के चांसलर मनोज सिन्हा, प्रोफेसर नीलोफर खान को कश्मीर यूनीवर्सिटी को खत लिख रहा हूँ। लेफ़्टीनेंट गवर्नर के सेक्रेटरीएट की तरफ से जारी करदा मुवासलात में मजीद कहा गया है कि कश्मीर यूनीवर्सिटी के नए वाइस चांसलर का चार्ज सँभालने की तारीख से तीन 3 साल की मुद्दत के लिए नाफिज उल-अमल होगा। शराइत-ओ-जवाबत को अलग से मतला किया जाएगा। काबिल-ए-जिÞक्र बात ये है कि प्रोफेसर नीलोफर खान पहली खातून हैं जिन्हें इस कदीम तरीन इदारे की वाइस चांसलर मुकर्रर किया गया है। प्रोफेसर नीलोफर खान कश्मीर यूनीवर्सिटी के शोबा होम साईंस में काम कर रही हैं। वो अर्थ साइंटिस्ट प्रोफेसर हैं । ये तलअत अहमद की जगह लेंगी, जिनकी तीन साला मुद्दत अगस्त 2021 में खत्म हुई थी। ख़्याल रहे कि कश्मीर यूनीवर्सिटी श्रीनगर में वाके हिन्दोस्तान की एक प्रीमीयर यूनीवर्सिटी है जिसका कियाम 1948 में अमल में आया। यूनीवर्सिटी के मर्कजी कैम्पस को तीन हिस्सों में तकसीम किया गया है; हजरत बल कैम्पस, नसीम बाग काम्पलैक्स और मिर्ज़ा बाग काम्पलैक्स। कश्मीर यूनीवर्सिटी के 45 अल हाक शूदा और 21 इंस्टीटियूट कॉलेज हैं।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने