Top News

इमरान मलिक जल्द ही शुऐब अखतर का तेज तरीन बौलिंग का तोड़ेंगे रिकार्ड : परवेज रसूल

आईपीएल सीजन की तेज तरीन गेंद फेंकने का रिकार्ड
गेंद की रफ्तार 157 किलोमीटर फी घंटा से ज्यादा थी


श्रीनगर :
जम्मू-कश्मीर से आईपीएल और बैन-उल-अकवामी क्रिकेट खेलने वाले पहले खिलाड़ी परवेज रसूल ने अपनी रियासत के फास्ट बोलर इमरान मलिक के लिए बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि इमरान मलिक जल्द ही साबिक पाकिस्तानी खिलाड़ी शुऐब अखतर का तेज तरीन बौलिंग डिलीवरी का रिकार्ड तोड़ेंगे। काबिल-ए-जिÞक्र बात ये है कि 5 मई को होने वाले मैच में इमरान मलिक ने आईपीएल की तारीख की तेज तरीन गेंद फेंकी थी। गेंद की रफ़्तार 157 किलोमीटर फी घंटा से ज्यादा थी। 22 साला इमरान मलिक का ताल्लुक जम्मू-कश्मीर से है। अपनी रियासत से आने वाले परवेज रसूल ने हिन्दुस्तानी टीम के लिए डेब्यू किया है। इस वक़्त परवेज जम्मू-कश्मीर टीम के कप्तान हैं। वो कहते हैं कि इमरान जिस तरह से आईपीएल में बौलिंग कर रहे हैं, इससे लगता है कि वो जल्द ही शुऐब अखतर का तेज तरीन गेंद का रिकार्ड तोड़ेंगे। इमरान एक हैरानकुन टेलैंट के मालिक हंै। वो आईपीएल में बहुत अच्छा खेल रहा है और ये हिन्दुस्तानी क्रिकेट के लिए अच्छी अलामत है कि इस किस्म का टेलैंट सामने आ रहा है और अच्छी कारकर्दगी दिखा रहा है। परवेज रसूल कहते हैं कि मेरे ख़्याल में इमरान ने अंडर 17 और अंडर 19 क्रिकेट बहुत कम खेला है। इसके बाद उन्हें जल्द ही रणजी में मौका मिल गया। वो वाकई ब सलाहीयत हैं। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि वो हिन्दोस्तान का मुस्तकबिल है। इमरान मलिक ने आईपीएल के इस सीजन में 21 विकटें हासिल की हैं। वो इस सीजन में सबसे ज्यादा विकटें लेने वाले टाप 5 बोलरज में शामिल हैं। 17 मई को इमरान ने मुंबई इंडियन्ज के खिलाफ मैच में एक नई कामयाबी हासिल की। वो आईपीएल के एक सीजन में 20 या इस से ज्यादा विकटें लेने वाले सबसे कम उमर गेंदबाज बन गए। उन्होंने जसप्रीत बुमराह का 2017 का रिकार्ड तोड़ा है।


सिडनी में ईद-मिलन पार्टी, आॅस्ट्रेलियन कम्यूनिटी कामिल खान  की शुक्र गुजार

सिडनी : सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आस्ट्रेलिया की तारीख में पहली बार ईद-मिलन पार्टी का एहतिमाम करने पर आॅस्ट्रेलियन कम्यूनिटी ने कामिल खान का शुक्रिया अदा किया। क्रिकेट आस्ट्रेलिया के चीफ एगजीक्यूटिव निक ने कामिल खान को इस शानदार ईद-मिलन पार्टी के इनइकाद पर खिराज-ए-तहिसीन पेश करते हुए कहा, आज हम कामिल खान की वजह से ईद-उल-फित्र की एहमीयत के बारे में जान रहे हैं और इस्लाम के इस तेहवार को जिस जोश और वलवले से दुनियाभर में मनाया जाता है, इसी तरह आस्ट्रेलिया में भी मनाया जा रहा है। पाकिस्तान के हाई कमिशनर जाहिद हफीज चौधरी ने तकरीब से खिताब करते हुए कहा कि कामिल खान ने एससीजी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ईद-मिलन पार्टी का एहतिमाम कर के पाकिस्तानीयों का सर फखर से बुलंद किया है। साबिक टेस्ट क्रिकेटर वकार यूनुस ने तकरीब से खिताब करते हुए कहा कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया और आॅस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम का शुक्रिया जिन्होंने पाकिस्तान का दौरा किया और पाकिस्तान में क्रिकेट शायकीन और खिलाड़ियों को अच्छी क्रिकेट देखने को मिली। साबिक आॅस्ट्रेलवी फास्ट बोलर ब्रेट ली का कहना था कि कामिल खान पच्चीस साल से मेरे दोस्त हैं, ईद-मिलन पार्टी के इनइकाद पर वो मुबारकबाद के मुश्तहक हैं।


क्या शाहीन आफरीदी ने मॉडलिंग शुरू कर दी 

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शाहीन शाह आफरीदी की नई तस्वीर पर बेशुमार दिलचस्प तबसरों (कमेंट) का सिलसिला जारी है। शाहीन आफरीदी ने समाजी राबते की वेबसाइट टवीटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्हें तस्वीर बनवाने के लिए प्रोफेशनल मॉडलज जैसा पोज देते हुए देखा जा सकता है। शाहीन आफरीदी की इस तस्वीर पर जहां उन्हें इंटरनैट सारिफीन की जानिब से मॉडलिंग करने का मश्वरा दिया जा रहा है, वहीं क्रिकेटर शादाब खान ने भी दिलचस्प सवाल किया है। शादाब खान ने शाहीन आफरीदी की इस टवीट पर कमेंट किया है कि 'मॉडलिंग कब शुरू की, और साथ में 'शाहीन (परिंदे) का इमोजी बनाया है। इस सवाल पर शाहीन आफरीदी ने भी अपनी भरपूर मजाह का इस्तिमाल करते हुए जवाब में लिखा कि आपसे सीखने की कोशिश कर रहा हूँ भाई।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने