Top News

घुड़सवारों ने अपनी हुनर का प्रदर्शन किया


दुर्ग।
कर्नल वीके जोशी, कर्नल आरवीएस युवी एरिया 1 सीजी आर एंड वी के दो दिवसीय भ्रमण पर आए। इस दौरान उन्होंने 1 सीजी आरएनवी रेजीमेंट अंजोरा एनसीसी का भ्रमण किया। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान 1 सीजी आरएनवी रेजीमेंट अंजोरा  एनसीसी में हॉर्स शो जंपिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें घोड़ों ने विभिन्न प्रकार की बाधाएं पार की। शो जंपिंग में वेटरनरी कॉलेज अंजोरा, शासकिया उच्चत्तर मध्यमिक विद्यालय थानोद व अंजोरा  स्कूलों के बच्चों ने घोड़े पर अपने हुनर दिखाए। कर्नल वीके जोशी ने इस अवसर पर घुड़सवार कैडेटों को संबोधित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया साथ ही आने वाले कांपीटीशन में भारत में अपना नाम रोशन करने की आशा जताई। 
इस अवसर पर रेजीमेंट के कमान अधिकारी कर्नल तुषार उपासनी, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट राजकुमार, लेफ्टिनेंट पंकज पटेल, लेफ्टिनेंट किरण कुमारी, प्रभात सिंह, रोहित जेसीओ दिनेश यादव एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


1 सीजीआर रेजीमेंट ने किया योगाभ्यास


दुर्ग। योग के कार्यक्रमों की उपयोगिता को देखते हुए 21 जून विश्व योग दिवस के अवसर पर समस्त संस्थानों में पहली छत्तीसगढ़ घुड़सवार रेजिमेंट में योगा अभ्यास  का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र के जाने-माने थेरेपीटिक योग गुरु श्रीनिवास राव ने योगाभ्यास कराया। 
श्री राव ने विभिन्न बीमारियों में योगासनों की उपयोगिता बताते हुए योगाभ्यास की महत्ता पर प्रकाश डाला। उक्त योगाअभ्यास पहली छत्तीसगढ़ घुड़सवार रेजिमेंट के कमांडिंग आॅफिसर कर्नल तुषार उपासनी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रेजीमेंट के लेफ्टिनेंट राजकुमार गढपायले, लेफ्टिनेंट किरण, जेसीओ दिनेश यादव सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने प्रतिभागीता निभाई।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने