Top News

सांई म्यूजिकल गु्रप ने कोरोना फाईटर्स को एजाज से नवाजा


दुर्ग।
सांई म्यूजिकल ग्रुप की जानिब से गुजिश्ता दो साल के दौरान कोरोना काल में बेहतरीन काम करने वाले कोरोना फाईटर्स को एजाज से नवाजा गया। पुराना बस स्टैंड में मुनाकिद कोरोना फाइटर्स सम्मान समारोह में गृहमंत्री ताम्रधवज साहू मेहमाने खुसूसी की तौर पर शामिल हुुए। समारोह से खिताब करते हुए उन्होंने कहा, कोरोना काल में लोगों को बहुत बुरे दिनों का सामना करना पड़ा था। कई लोगों के सामने खाने पीने तक के लाले पड़ गए थे। कोरोना वबा की ऐसी दहशत थी कि लोग एक-दूसरे से हाथ मिलाने तक से खौफ खाते थे। ऐसे में कुछ ऐसे लोग भी देखे गए जो अपनी जान की परवाह किए बिना जरूरतमंदों की मदद करते रहे। उनका एहतेराम और इस्तकबाल करना अब हम पर लाजिमी है। 

उन्होंने कहा कि सांई म्यूजिकल गु्रप उन कोरोना फाईटर्स को एजाज से नवाज कर बेहतरीन काम कर रही है। समारोह की सदारत विधायक अरुण वोरा ने की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हमने अपने पिता मोतीलाल वोरा को खोया है। उन्होंने काफी तफसील से महामारी के दौरान हुई दिक्कतों का भी जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने रियासती हुक्काम की कारकर्दगी के हवाले से सूबे में गरीब अवाम की हर मुमकिना मदद करने के लिए किए जा रहे कामों की जानकारी दी। मैत्री बाग के मैनेजर डॉक्टर नवीन जैन ने करोना महामारी के दौरान जानवरों की परेशानियों का जिक्र करते हुए मैत्री बाग इंतेजामिया की जानिब से उनकी देखभाल के लिए किए जाने वाले कामों का जिक्र किया। 

ग्रुप के डायरेक्टर हाजी मिर्जा साजिद बेग ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान कई लोगों ने अपने करीबी लोगों को खोया है। उस दौर भी कई लोग परेशानहाल लोगों की मदद करते देखे गए हैं। सांई म्यूजिकल गु्रप की जानिब से लाकडाउन के दौरान उनकी हौसलाअफजाई के लिए दो मौकों पर पहले भी उन लोगों को एजाज से नवाजा गया है। समारोह में आरएन वर्मा, डाक्टर नवीन जैन, अमरजीत चावला, धीरज बाकलीवाल, मुकुंद साहू, शशि सिन्हा, सरिता जितेंद्र साहू, शालिनी रिवेंद यादव, देवेंद्र देशमुख, योगिता चंद्राकर, गुरमीत धनई, सबा अंजुम, रामकली यादव, रत्ना नरमदेव, अब्दुल गनी, रऊफ कुरैशी, रामकली यादव, शाद बिलासपुरी, हनीफ भिंडसरा, हाजी साजिद अली महेंद्रा, अनुपमा गोस्वामी, राजेश्वरी पशीने खुसूसी तौर पर मौजूद थे। 

मेहमाने खुसूसी गृहमंत्री ताम्रधवज साहू,ने महिला जिला पुलिस काउंसलर मिनी माता सम्मान से सम्मानित शाहाना कुरेशी, महिला पुलिस काउंसलर व हाई कोर्ट की सीनियर एडवोकेट शबनम खान, बाल कल्याण समिति की डाक्टर प्रीति अजय बेहरा, डॉक्टर मानसी गुलाटी, एएसपी बटालियन सबा अंजुम, मुकुंद साव डायरेक्टर बीएम कॉलेज, एडवोकेट सैफ कुरैशी, केएमएस खान, रिटायर्ड डीएसपी,सहित दीगर कोरोना फाइटर्स को एजाज से नवाजा गया। समारोह का संचालन अनिल पांडेय, गुलाब वर्मा व राजेश जैन ने व इजहारे तशक्कुर हाजी मिजा साजिद ने किया। 

सजी गीत-संगीत की महफिल

इस दौरान गुलाब वर्मा, हाजी मिजा साजिद, राजेश जैन, विक्रम ठाकुर, ग्रुप के कार्यालय प्रभारी विक्रम मल्होत्रा, हेमंत साहू, सत्या पांडे, जया फ्रैंक, हमीद खोखर, साबिर खान, कमलेश राजपुरोहित, जीपी पांडियन, रजनीकांत वर्मा, जानकी रमैया, तरुण देशमुख, मतीन भाई, कासिम रायपुरी ने फिल्मी गाने पेश किए। इस मौके पर छत्तीसगढ़ मंच के सदर ईश्वर सिंह राजपूत, प्रशांत शर्मा, विमल तिवारी सहित ग्रुप से जुड़े सभी सदस्यों की मौजूदगी रही। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने