Top News

औरंगाबाद रैली में शिरकत के लिए निकला राज का काफिला

बीजेपी भी मुनाकिद करेगी बूस्टर मीटिंग


मुंबई
: लाऊड स्पीकर मुआमले पर महाराष्ट्र में सियासी हंगामा जारी है। एमएनएस के सदर राज ठाकरे ने 3 मई तक मसाजिद से लाऊड स्पीकर हटाने का अल्टीमेटम दिया है। एमएनएस के सरबराह राज ठाकरे का काफिला औरंगाबाद में यक्म मई को होने वाली मीटिंग में शिरकत के लिए पुणे से रवाना हुआ है। एक इत्तिला के मुताबिक राज ठाकरे कल पुणे गए थे और रात वहीं रहे। आज सुबह वो औरंगाबाद के लिए रवाना हुए। राज ठाकरे के काफिले में 100 से ज्यादा गाड़ियां हैं। एक तरफ राज ठाकरे यक्म मई यानी महाराष्ट्रा के दिन औरंगाबाद में जल्सा-ए-आम से खिताब करने जा रहे हैं। इस दिन राज ठाकरे औरंगाबाद जिÞला में हिंदूतवा को जगाने जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी देवेंद्र फड़नवीस की कियादत में मुंबई में एक मीटिंग का एहतिमाम कर रही है। बीजेपी ने मीटिंग का टीजर जारी किया और उसे बूस्टर डोज सभा का नाम दिया है। दूसरी तरफ संजय रावत ने कहा कि हनूमान चालीसा के नाम पर मुल्क को तकसीम करने की कोशिश की जा रही है। संजय रावत ने कहा कि महाराष्ट्र को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, ऐसे लोगों को बाला साहब ठाकरे का नाम लेने का हक नहीं है। उन्हें बाला साहब के बारे में फिक्र करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम बाला साहब के ख़्यालात को जिंदा रखते हैं। इसलिए हमें किसी को हिंदूतवा सिखाने की जरूरत नहीं है।


दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के कुछ अहलकारों के खिलाफ दर्ज किया मुकद्दमा

सहाफी के साथ बदसुलूकी का इल्जाम : जराइआ

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस जराइआ के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के कुछ पुलिस अहलकारों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया है। ये मुआमला कनॉट प्लेसज पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। दरहकीकत 26 तारीख को होटल इम्पैरियल में दिल्ली के वजीर-ए-आला अरविंद केजरीवाल और पंजाब के वजीर-ए-आला भगवंत मान की पे्रस कान्फ्रÞैंस के दौरान इल्जाम है कि पंजाब पुलिस ने एक सहाफी के साथ बदसुलूकी की जिसके बाद मुश्तइल सहाफी ने दिल्ली पुलिस कमिशनर, दिल्ली पुलिस को शिकायत दी और कार्रवाई का मुतालिबा किया। अब इस मुआमले में दिल्ली पुलिस जल्द ही पंजाब पुलिस के पुलिस अहलकारों से पूछगिछ कर सकती है। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने