Top News

अमीरात में अचानक कम हो गई सोने के जे़वरात की तलब


दुबई :
मुत्तहदा (संयुक्त) अरब अमीरात में सोने के जेवरात की तलब अचानक कम हो गई। गोल्ड मार्केट के ताजिरों का कहना है कि हालिया दिनों में सोने के जे़वरात के अलावा सोने के सिक्कों में दिलचस्पी भी महदूद हो गई है। अल अमीरातुल यौम (अमीरात दिवस) के मुताबिक ताजिरों ने बताया कि सारफीन (खरीददारों) को सोने की खरीदारी पर रागिब (आकर्षित) करने के लिए मजीद रियाइत दी जा रही है। एशियाई ममालिक के बाअज सारफीन बचत के मकसद से सोने के सिक्के खरीद रहे हैं। गुजिशता हफ़्ते सोने के नरखों (दर, कीमत) में 3.75 से 5 दिरहम तक कमी हुई थी। गुजिश्ता दो हफ़्तों के दौरान सोने के जे़वरात के नरखों में दस दिरहम से ज्यादा कमी हुई है। डाइमंड गोल्ड सेंटर के सेल्ज डायरेक्टर दिलीप सोनी ने बताया कि सोने के नए जे़वरात की तलब में दिलचस्पी कम हो रही है हालाँकि नरख कम हुए हैं। ऐसा लगता है कि बेशतर सारिफीन मुख़्तलिफ हवालों से सोने के जे़वरात की खरीदार मार्केट में रुनुमा होने वाली तब्दीलियों के बाइस से मुल्तवी किए हुए हैं। दिलीप सोनी का कहना है कि बाअज एशियाई सारिफीन छोटे और दरमयाने साइज के सोने के सिक्के खरीद रहे हैं, इसका मकसद बचत भी है। सोने के सिक्के आराइश के तौर पर भी रखने के लिए खरीदे जा रहे हैं। अनान गोल्ड शाप में सेल्ज डायरेक्टर अब्दुल अजीज अलखतीब ने दिलीप सोनी की बात से इत्तिफाक करते हुए कहा कि सारिफीन मार्कीट में तबदीली (बदलाव) के मुंतजिर हैं। ऐसा महसूस होता है कि वो सोना मजीद सस्ता होने का इंतिजार कर रहे हैं।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने