अमीरात में हज दरखास्तों के लिए कवाइद-ओ-जवाबत का ऐलान
दुबई : मुत्तहदा (संयुक्त) अरब अमीरात ने इस साल हज दरखास्तों के लिए कवाइद-ओ-जवाबत जारी किए हैं। अल अमीरातुल यौम (अमीरात दिवस) के मुताबिक अमीरात में कुदरती आफात, बोहरानों और हंगामी उमूर के निगरां कौमी इदारे और इस्लामी-ओ-औकाफ उमूर (बंदोबस्ती) के कौमी इदारे ने कहा है कि इस साल हज पर जाने के खाहिशमंद अफराद को सऊदी अरब जाने से 72 घंटे कब्ल पीसीआर टेस्ट की नेगटीव रिपोर्ट पेश करना होगी। बयान में शहरियों और मुकीम गैरमुल्कियों से कहा गया कि पहले इंदिराज कराने वालों को तरजीही बुनियाद पर मौका दिया जाएगा। हज के लिए इंदिराज आॅनलाइन होगा। अमीरात में हुक्काम का कहना है कि आजमीन-ए-हज को वबा से बचाव के लिए मुकर्रर एसओ पेज की पाबंदी करना होगी। इस साल हज पर वही शहरी और गैरमुल्की जाएंगे जिनकी उम्र 65 बरस से कम होगी और वो मंजूरशूदा वैक्सीन और बूस्टर डोज लगवा चुके होंगे। मुत्तहदा अरब अमीरात ने आजमीन-ए-हज के हवाले से सऊदी अरब की खिदमात पर भी कदरो मंजिलत का भी इजहार किया है।
दुर्ग के आजमीन-ए-हज को मिली तर्बियत
दुर्ग : तकियापारा मुस्लिम सराय में छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी की जानिब से इस साल हज में जाने वालों को तर्बियत (ट्रेनिंग) दी गई। इस मौके पर दुर्ग के अलावा बेमेतरा व बालोद जिले के आजमीने हज भी मौजूद थे। तर्बियती कैंप में सेंट्रल हज कमेटी के तर्बियतयाफ़ता कारकुनान ने हाजियों को ट्रेनिंग दी और हज के दौरान अदा किए जाने वाले अरकान से वाबस्ता कराया। कैंप को खिताब करते हुए विधायक व छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के सदर अरुण वोरा ने कहा कि सफर-ए-हज किस्मत की बात है। हज लोगों को बुराइयों से दूर कर अध्यात्म से जोड़ता है। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के नायब सदर आरएन वर्मा ने कहा कि हज इस्लाम के पांच सुतून में से एक है। दुनिया के हर मुसलमान की ख्वाहिश होती है कि उसे सफर-ए-हज की सआदत नसीब हो। उन्होंने आजमीन-ए-हज के लिए नेक ख्वाहिशात का इजहार किया। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन असलम खान ने कहा कि इससे पहले हर साल कुर्राह अंदाजी के तहत हाजियों का इंतेखाब होता था लेकिन इस बार प्रदेश के मुखिया वजीरे आला भूपेश बघेल और हज कमेटी की कोशिशों से हज की ख्वाहिश करने वाले प्रदेश के सभी 431 दरख्वास्त गुजार को सफर-ए-हज की सआदत नसीब हो रही है। उन्होंने बताया कि इस साल दुर्ग जिले से हज के लिए 79 लोग सफर-ए-हज पर रवाना हो रहे हैं। चेयरमैन असलम खान ने सभी आजमीन-ए-हज के इंतेखाब के लिए मआशरे की जानिब से वजीरे आला भूपेश बघेल के तंई शुक्रिया का इजहार किया। साथ ही आजमीन-ए-हज से मक्का मदीना में प्रदेश की खुशहाली, अमन चैन व तरक्की के लिए दुआ करने की गुजारिश की। हाजियों के तर्बियाती कैंप की कामयाबी के लिए उन्होंने पार्षद अब्दुल गनी, अल्ताफ अहमद व दीगर लोगों का शुक्रिया अदा किया।
इस मौके पर मौलाना अशफाक अंजुम, डॉक्टर रुबीना अल्वी, शमीम अख्तर, एमआईसी मेंबर हमीद खोखर, संजय कोहले, दीपक साहू, जिला कांग्रेस प्रवक्ता नासिर खोखर, सैयद अनीश राजा, रफीक खान, शरीफ खान, रऊफ मंसूरी, नईम चौधरी, नौशाद कुरेशी, इश्हाक अली, अब्दुल रज्जाक, शेख शकील, अजीम अली, मोहम्मद इसराइल, मोहम्मद आसिफ, गुलाम हुसैन सहित बड़ी तादाद में मआशरे के लोग मौजूद थे।
आजमीन-ए-हज को हज कमेटी के ट्रेनी मौलाना हाफिज, कारी इमाम नयापारा रायपुर, मौलाना रिफअत अली, अब्दुल रज्जाक, हाजी तौफीक, मास्टर ट्रेनर हाजी मोहम्मद नसीर, अजहर सिद्दीकी, मोहम्मद जीशान, शाहरुख अशरफी सहित हज कमेटी की टीम ने ट्रेनिंग दी।
