Top News

‘मनसे’ की धमकी के बाद औरंगजेब का मकबरा 5 दिन के लिए बंद


औरंगाबाद।  
महिकमा आसारे कदीमा यानी आरक्योलोजीकल सर्वे आफ इंडिया (एआई) ने औरंगाबाद में वाके मुगल बादशाह औरंगजेब के मकबरे को पाँच दिनों के लिए बंद कर दिया है। महिकमा आसारे-ए-कदीमा ने ये कदम एमएनएस की धमकी और मुकामी मस्जिद कमेटी की जानिब से मकबरे को ताला लगाने की कोशिश के बाद उठाया। वाजेह हो कि महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) के तर्जुमान गजानन काले ने मंगल को कहा था कि औरंगजेब के मकबरे की कोई जरूरत नहीं है और उसे गिराया जाना चाहिए ताकि लोग वहां ना जा सकें। उसके बाद औरंगाबाद के इलाके खुल्दाबाद की मस्जिद कमेटी ने मकबरे को ताला लगाने की कोशिश की। शहनशाह औरंगजेब आलमगीर की कब्र खुलद आबाद के इलाके में वाके है। इस पूरे वाकिया के बाद महिकमा आसारे-ए-कदीमा ने मकबरे की सेक्योरिटी बढ़ा दी थी। इसी दौरान एएसआई ने कब्र को पाँच दिन के लिए बंद कर दिया। महिकमा आसारे-ए-कदीमा के औरंगाबाद मंतिका के सुपरिंटेंडेंट मिलन कुमार चावले ने कहा कि इससे कब्ल मस्जिद कमेटी ने मकबरे को ताला लगाने की कोशिश की थी, लेकिन हमने उसे खोल दिया था, ताहम बुध को हमने उसे अगले पाँच दिनों के लिए बंद करने का फैसला किया है। अहलकार ने कहा कि हम सूरत-ए-हाल का जायजा लेंगे और फिर फैसला करेंगे कि उसे खोलना है या उसे मजीद पाँच दिन के लिए बंद रखना है। ख़्याल रहे कि आॅल इंडिया मजलिस इत्तिहाद अलमुस्लिमीन के रहनुमा अकबर उद्दीन उवैसी ने इस माह के शुरू में औरंगजेब के मकबरे पर हाजिरी दी थी, उनके इस इकदाम की महाराष्ट्र में हुक्मराँ शिवसेना के साथ साथ एमएनएस ने भी तन्कीद थी। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने