दुर्ग। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय रायपुर ग्रुप के प्रमुख ब्रिगेडियर एके दास द्वारा विगत दिनों 1 छग घुड़सवार रेजिमेंट एनसीसी अंजोरा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण से पूर्व कर्नल तुषार उपासनी, कमान अधिकारी ने श्री दास का स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान श्री दास ने एनसीसी यूनिट की व्यवस्था एवं संचालन का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने 1 छग घुड़सवार रेजिमेंट के कैडेट्स से चर्चा कर उनके समक्ष आने वाली परेशानियों की जानकारी ली। ज्ञात हो कि एनसीसी की यह इकाई छत्तीसगढ़ में एकमात्र एनसीसी है, जहां कैडेट्स को घुड़सवारी का प्रशिक्षण दिया जाता है।
इस अवसर पर गु्रप कमांडर श्री दास द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झलमला के कैडेट महक को वर्ष का बेस्ट एनसीसी कैडेट अवार्ड के रूप में 10 हजार नकद एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट पंकज पटेल, थर्ड आॅफिसर रोहित, थर्ड आॅफिसर बिंदु साहू, केयर टेकर आॅफिसर बीआर साहू, जेसीओ दिनेश यादव एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
