Top News

हुनर हॉट ने 10 लाख से ज्यादा रोजगार के मवाके फराहम कराए : नकवी

नई दिल्ली : मर्कजी वजीर बराए अकलीयती उमूर मुखतार अब्बास नकवी ने कहा कि हुनर हॉट ने इलाका, मजहब और जात पात की हदूद को तोड़ कर गुजिश्ता छ: बरसों में समाज के तमाम तबकात से ताल्लुक रखने वाले तकरीबन 10 लाख 50 हजार कारीगरों और दस्तकारों को खुद रोजगार के मवाके फराहम किए हैं जिसमें 50 फीसद से ज्यादा खवातीन कारीगर शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुल्क को मफलूज पालिसियों बीमारी से निकाल कर वजीर-ए-आजम नरेंद्र मोदी 'गुड गवर्नैंस’ का इंस्टीटियूशन और जामा तरक़्की का मिशन बन गए हैं। पीएम मोदी ने संगीन कुदरती आफत के वक़्त भी मुल्क को आफात से बचाया है। मर्कजी वजीर ने कहा कि हुनर हॉट, वोकल फार लोकल, स्वदेशी, खुद इन्हिसार हिन्दोस्तान, एक भारत श्रेष्ठ भारत के फलसफे का आईना-ए-दार है। उन्होंने कहा कि हुनर हॉट मुल्क के कदीम फन और हुनर के विरसे के तहफ़्फुज और फरोग के लिए एक जामा मन्सूबा है। मिस्टर नकवी ने कहा कि मुल्क से नायाब और नापैद होने वाले फन और रिवायती सकाफ़्त को हुनर हॉट के जरीये एक नई शनाख़्त मिली है।


मिस्टर नकवी, उतर प्रदेश के नायब वजीर-ए-आला बृजेश पाठक और कानून-ओ-इन्साफ के मर्कजी वजीर-ए-ममलकत प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने 41वेंं हुनर हॉट का बाकायदा इफ़्तिताह किया। ये हुनर हॉट मुल्क की 32 रियास्तों और मर्कज के जेर-ए-इंतिजाम इलाकों के 800 से ज्यादा कारीगरों, हुनरमंदों और दस्तकारों के हाथों से हैरत-अंगेज तौर पर तैयार करदा नायाब मसनूआत पर मुश्तमिल है जिसका इनइकाद 18 से 29 मई तक आगरा में ताज गंज के शिल्पग्राम में किया जा रहा है।

इस मौका पर मिस्टर पाठक ने कहा कि हुनर हॉट पूरे मुल्क को एक ही छत के नीचे देखने का एक मजबूत जरीया है। मर्कजी वजीर-ए-ममलकत प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कहा कि हुनर हॉट हिन्दोस्तान की तहजीब, सकाफ़्त, मजहब, रूहानियत, आर्ट, मौसीकी व अदब के तहफ़्फुज के लिए काम कर रहा है। 

आगरा के हुनर हॉट में मिट्टी, शीशे, लकड़ी, बाँस, गन्ने, पीतल, ताँबे, लोहे, संदल वगैरा से बनी हैरत-अंगेज तौर पर नायाब दस्तकारी की मसनूआत के अलावा, शानदार गानों और मौसीकी के साथ मुल्क के माअरूफ और उभरते हुए फनकारों की तकरीबात, लेजर शोज, रिवायती सर्कस, दिलकश सेल्फी प्वाईंटस वगैरा पुरकशिश चीजें दतियाब हैं। यहां आप मेरा गांव मेरा देश में एक ही जगह पूरे हिन्दोस्तान के लजीज जायकों से लुतफ अंदोज हो सकते हैं। इस मौका पर उतर प्रदेश हुकूमत की काबीना वजीर बेबी रानी मोर्य, राज्य सभा रुकन पार्लियामेंट हरिद्वार दुबे, आगरा के मेयर नवीन जैन, कई मैंबरान असेंबली और उतर प्रदेश अकल्लीयती कमीशन के चेयरमैन इशफाक सैफी और दीगर मुअज्जिज शख्सियात मौजूद थीं।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने