अपने गुनाहों से तौबा-ओ-इस्तिगफार करें : एम आसिफ
नई दिल्ली : आॅल इंडिया माइसनारिटी फ्रंट के बानी डाक्टर सय्यद मुहम्मद आसिफ ने एक बयान जारी कर कहा कि अल्लाह रब्बुल इज्जत ने हमें गुनाहों से तौबा करने के लिए शाबान की एक मुकद्दस शब अता की है। हम खुशनसीब हैं के आज मुकद्दस शब इबादत-ओ-रियाजत करने का और अपने गुनाहों से इस्तिगफार करने का मौका मिला है। ना जाने हम में से कितने लोग अगली शब-ए-बरात की मुकद्दस रात अपने गुनाहों की माफी मांगने और इबादत करने से महरूम हो जाएंगे। लिहाजा हम इस मुकद्दस रात को खेल तमाशा और तफरीह कर गुनाह करने के बजाय इबादत में गुजारें। कुरआन और हदीस में इस मुकद्दस रात की बड़ी फजीलत का जिÞक्र है। पैगंबरे इस्लाम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम ने फरमाया है कि इस मुकद्दस शब में इबादत करने वालों को अल्लाह रब्बुल इज्जत कबीला बनू उमय्या की बकरियों के बाल के बराबर मगफिरत करता है और हमारे आमाल नामे में नेकियां दर्ज होती है।
आज की रात हजारों रातों से अफजल है। हम इस रात को कसरत से अल्लाह का जिÞक्र करें, कुरआन की तिलावत करें, नवाफिल नमाज पढ़ें और दुरूद शरीफ का विर्द करें, अपने गुनाहों से इस्तिगफार करें और जो गुजर गए हैं, उनकी मगफिरत की दुआ करें। आज के दौर में नई टेक्नोलोजी की वजह से हम और हमारे बच्चे अल्लाह की अता करदा इस नए टेक्नोलोजी से बेहतर काम लेने की जगह गुनाह की दलदल में फंस गए हैं और अपने बच्चों को भी इसमें डुबो दिया है। ज्यादातर नौजवान तबका के हाथों में स्मार्ट मोबाइल आ गया और वे ज्यादातर वक़्त सोशल मीडिया पर वक़्त गुजारते हैं। यही वजह है कि अल्लाह रब्बुल इज्जत ने रोजी में बरकत खत्म कर दिया है। कल तक जो मुस्लमान की वजह से इज्जत करते थे, वो छीन लिया है। हमारी जबानों में दुआओं की तासीर नहीं रही। हम कल तक हुक्मरां थे, आज मह्कूम बन गए हैं। अल्लाह रब्बुल इज्जत ने फरमाया है कि जब तुम गुनाहों में डूब जाओगे, हम तुम पर जालिम हुक्मरां और हाकिम मुसल्लत कर देंगे।
उन्होंने कहा कि आज की शब इबादत में गुजारते हुए अल्लाह रब्बुल इज्जत से अपने गुनाहों की मगफिरत की दुआ करें, गुनाहों से तौबा कर सिराते मुस्तकीम पर चलें। अल्लाह रहीम है, करीम है, हमारे गुनाहों को माफ करेगा और परेशानियों को दूर करेगा।