दुबई : हिन्दोस्तान के रवींद्र जडेजा मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार कारकर्दगी के बाद आईसीसी टेस्ट आॅल राउंडरज की दर्जाबन्दी में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।
आईसीसी ने एक बयान में कहा कि श्रीलंका के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा की कारकर्दगी शानदार रही जिसकी वजह से वे एमआरएफ टायर्ज आईसीसी मेन्ज प्लेयर्ज टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। जडेजा के 175 नाट आउट ने उन्हें बल्लेबाजी की दर्जाबन्दी में 54 वें से 37 वें नंबर पर 17 मुकाम की छलांग लगाने में मदद की। इसके बाद वो नौ विकटें लेकर गेंदबाजों की दर्जाबन्दी में 17वें नंबर पर पहुंच गए जिसकी वजह से वे जैसन होल्डर की जगह सरे फेहरिस्त टाप आॅल राउंडर बन गए। होल्डर फरवरी 2021 से पहले नंबर पर रहे। जडेजा अगस्त 2017 में भी टाप पर पहुंचे थे और एक हफ़्ता तक रहे। हिन्दोस्तान ने पहला टेस्ट इन्निंगज 222 रंज से जीता था। जडेजा को 'प्लेयर आफ दी मैच करार दिया गया। इसी फेहरिस्त में हिन्दोस्तान के रवी चंद्रन अश्विन तीसरे नंबर पर हैं जबकि अक्षर पाटील 14 वें नंबर पर हैं। बल्लेबाजों में विराट कोहली दो मुकाम के फायदे के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि हिन्दुस्तानी कप्तान रोहित शर्मा छठे नंबर पर हैं। मोहाली में 96 रंज बनाने वाले रिषभ पंत दसवें नंबर पर हैं। आस्ट्रेलिया के मारनस लबोशीन टाप पर हैं। गेंदबाजों की फेहरिस्त में अश्विन दूसरे नंबर पर हैं जबकि जसप्रीत बुमराह दसवें नंबर पर हैं।
श्रेस, मिताली, दिप्ती आईसीसी के 'प्लेयर आफ मंथ' के लिए नामजद
दुबई : स्टार हिन्दुस्तानी बल्लेबाज सुरेश, खवातीन टीम की कप्तान मिताली राज और आॅल राउंडर दिप्ती शर्मा को फरवरी में उनकी कारकर्दगी के लिए आईसीसी 'प्लेयर आफ मंथ' एवार्ड के लिए नामजद किया गया है।
मुत्तहदा अरब अमीरात के बल्लेबाज वर्तिया अरविंद और नेपाल के दीपिंदर सिंह भी मर्दों के जुमरे की नामजदगियों में शामिल हैं। खवातीन के जुमरे में न्यूजीलैंड की आॅल राउंडर एमीलया केर, मिताली और दिप्ती का नाम है। सुरेश ने फरवरी में हिन्दोस्तान की कारकर्दगी में कलीदी किरदार अदा किया। उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे में 80 और आखिरी टी टवेन्टी में 16 गेंदों पर 25 रंज बनाए। उन्होंने तीन मैचों में तीन नाकाबिल-ए-शिकस्त नसफ सेंचुरी के साथ 204 रंज बनाए। उन्हें सीरीज का बेहतरीन खिलाड़ी करार दिया गया। मिताली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन नसफ सैंचुरियों समेत 232 रंज बनाए। वो आखिरी वन डे में 54 रंज बनाकर नाट आउट रहीं जिसे हिन्दोस्तान ने चार ओवर बाकी रहते मैच जीत लिया। आॅल राउंडर दिप्ती ने वन डे में 10 विकटें हासिल कीं और पाँच मैचों में 116 रंज बनाए।