कैसरगंज ईदगाह इलाके के लोगों में दहशत का माहौल
घायलों का जेएलएन अस्पताल में इलाज जारी
मोहम्मद हासम अली : अजमेर
क्लॉक टावर थाना इलाके में मामूली बात पर एक्जीबीशन के मुलाजमीन पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार व लाठी-डंडे से हमला कर दिया जिससे करीब आधा दर्जन मुलाजमीन को चोटें आई है। घायल मुलाजमीन को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। इत्तेला मिलते ही क्लॉक टावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन हमलावर पुलिस के वहां पहुंचने से पहले ही मौके से फरार हो गए। पुलिस ने एक्जीबीशन के दीगर मुलाजमीन की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
वारदात की तफ्सील बयान करते हुए एक्जीबीशन की मधु सिंह ने बताया कि तीन-चार दिन से कुछ लोग एक्जीबीशन पहुंचकर आतंक मचा रहे थे। यही नहीं, उन्होंने एक्जीबीशन में बने भूत बंगले में तोड़फोड़ भी की। मना करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। मामला बढ़ता देख उनके और साथी धारदार हथियार और लाठी-डंडा लेकर वहां पहुंच गए और मुलाजमीन पर हमला कर दिया जिससे करीब आधा दर्जन मुलामीन घायल हो गए। पुलिस ने मधु सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पड़ताल जारी है।