Top News

आज मुकामी कव्वाल पेश करेंगे अपने कलाम

नई तहरीक : रायपुर 

छत्तीसगढ़ व एतराफ में चिराग वाले बाबा के नाम से मशहूर सदर बाजार, हलवाई लाईन में वाके कुतुब ए शहर हजरत सैय्यद कुतुब शाह वली रदि अल्लाहू अन्हो का सालाना उर्स पाक 9 मार्च बुध को परचम कुशाई के साथ शुरू हुआ। अगले रोज 10 मार्च जुमेरात को खादिमे आस्ताना हाजी अब्दुल मजीद कुतुबी साहब के मकान छोटापारा से शाही संदल व चादर निकलकर कर बैजनाथ पारा, मालवीय रोड होते हुए दरगाह पहुंचा। रात 10 बजे मारूफ कारी हजरात ने कुरआन शरीफ की आयतों और नात ख़्वान ने नात व मनकबत से सामईन के दिलों को महजूज किया। गौरतलब है यह खास प्रोग्राम सिर्फ कुतुब ए शहर के उर्स पाक में ही होता है जिसका इंतजार लोगों को पूरे साल रहता है। 11 मार्च जुमा की रात मुकामी कव्वाल अपना कलाम पेश करेंगे। पिछले 30 सालों से दरबार मे कलाम पेश करने वाले सूफी कव्वाल मदन चौहान साहब को इस साल भारत सरकार ने पद्मश्री से नवाजा है। 

12 मार्च सनीचर रात 10 बजे महफिल ए समां होगी जिसमें देवा शरीफ (उत्तर प्रदेश) के मारूफ सूफी कव्वाल गुलाम वारिस अपने साथियों के साथ सूफी कव्वाली पेश करेगें। 13 मार्च इतवार को रात 10 बजे सैफ एंड सोहैल ब्रदर्स (बैरन बाजार) अपने साथियों के साथ सूफियाना कलाम पेश करेंगे। अगले रोज 14 मार्च पीर की शाम 5.30 बजे खादिमे आस्ताना मरहूम अब्दुल अजीज कुतुबी साहब के मकान राजातालाब से शाही संदल व चादर निकलेगी जो बैजनाथपारा, मालवीय रोड होते हुए आस्तान ए अकदस पहुंचेगी। जहां चादरपोशी के बाद मुल्क में खुशहाली, अमन व तरक़्की के लिए दुआ की जाएगी। 

इन्तेजामिया कमेटी के नोमान अकरम व हामिद साहब ने बताया कि पांच रोजा उर्स की तैयारियों में खुद्दाम हजरात और गुलामाने कुतुब सरकार जो शहर के मुख्तलिफ इलाकों में रहते हैं, पिछले 3 माह से जुटे हुए हैं। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने