Top News

शहीदे आज़म भगत सिंह की शहादत को यूं खिराजे अकीदत देंगे मान

सरदार भगत सिंह के गांव में लंंगे वजीरे आला ओहदे का हलफ


मोहम्मद हासम अली : अजमेर

पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी को बेमिसाल कामयाबी मिलने के साथ ही वजीरे आला उम्मीदवार भगवंत मान ने ऐलान किया है कि वे राजभवन में शपथ लेने की बजाए शहीद-ए-आजम भगत सिंह के गांव खटकड़कलां में वजीरे आला ओहदे की शपथ लेंगे। उन्होंने कहा कि उनके लिए भगत सिंह के कवायद बहुत मायने रखते हैं। जिस मकसद से भगत सिंह ने मुल्क की आजादी के लिए कुर्बानी दी, उस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए पंजाब को आगे बढ़ाया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि सरकारी दफ्तरों में वजीरे आला की तस्वीर की बजाए भगत सिंह की तस्वीर लगाई जाएगी। मान ने अपने हलफ लेने (शपथ ग्रहण) की जगह को लेकर राजभवन को भी इत्तेला दे दी है। इसमें कोई दो राय नहीं की आम आदमी पार्टी की यह पहल सराहनीय है। आजादी के बाद भगत जैसे इंक्लाबियों को जो एजाज मिलना चाहिए था, वह नहीं मिला। जबकि आजादी की मुहिम में इंक्लाबियों का दबाव अंग्रेज हुकूमत पर ज्यादा था। अब अगर भगवत मान वजीरे आला ओहदे का हलफ भगत सिंह के गांव में ले रहे हैं तो इस कदम का इस्तकबाल किया जाना चाहिए। 

पंजाब की अवाम ने दिल्ली के वजीरे आला अरविंद केजरीवाल की कयादत वाली आप पार्टी को जबरदस्त जीत दिलवाई है। 117 में से 92 सीट आप को मिलना यह दिखाता है कि बाकी सभी सियासी दलों का सूपड़ा साफ हो गया है। केजरीवाल और भगवत मान को भी पता है कि पंजाब की अवाम ने उन पर बहुत भरोसा किया है। इस भरोसे पर पार्टी को खरा उतरना है।

आप की पंजाब में सुनामी, अजमेर में जश्न

पंजाब में आम आदमी पार्टी को मिली शानदार जीत के जश्न का नजारा अजमेर शरीफ में देखा गया। आम आदमी पार्टी, अजमेर के मेंबरान ने मिठाई बाट कर ढोल ताशों के साथ जीत का जश्न मनाया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी की प्रदेश महिला विंग की सदर कीर्ति पाठक, साबिक अजमेर जिला सदर रियाज अहमद मंसूरी, पंकज जटिया और साजी मैथ्यूज के साथ सैकड़ों कारकुनान शामिल थे। सदर रियाज अहमद ने कहा कि पंजाब की जीत के बाद अब राजस्थान में भी आप की सरकार बनाने प्रदेश की अवाम को आम आदमी पार्टी से जोड़ने का काम बड़े पैमाने पर किया जाएगा। ताकि राजस्थान में भी दिल्ली की तर्ज पर साफ सुथरी और ईमानदार सरकार बन सके। नवरत्न सोनी ने राजस्थान की अवाम से सूबे को को करप्शन से निजात दिलाने आम आदमी पार्टी की साफ सुथरी सरकार बनाने पर जोर दिया। पंकज जटिया ने पंजाब की अवाम के तंई शुक्रिया का इजहार किया। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने