Top News

कोई इंतेजाम नहीं, सरकार बाजयाब नहीं कर पा रही


यूक्रेन में फंसे ग्रेटर नोईडा के तालिबे इल्म ने हुकूमत से मदद की अपील की

नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया 

ग्रेटर नोईडा का तालिबे इल्म हतेंद्रा भी रूस और यूक्रेन के दरमयान जंग के दौरान यूक्रेन के शहर कैफ में फंसा हुआ है। उसने भारती सिफारत खाने से मदद की दरखास्त करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल किया है। दूसरी जानिब हितेन्द्र के वालिद राजवीर का कहना है कि जब उन्होंने अपने बच्चे से फोन पर बात की तो वह बहुत खौफजदा और सदमे में लगा। उसके साथी भी खौफजदा हैं। उन्होंने हकूमते हिन्द से अपील की है कि वो यूक्रेन में फंसे तमाम हिंदूस्तानियों को निकालने और उन्हें बहिफाजत उनके अहिले खाना तक पहुंचाने में मदद करें। वाइरल वीडियो में हीतेंद्र बहुत खौफजदा और सदमे से अपनी और अपने साथियों की बहिफाजत वापसी के लिए हकूमते हिन्द से इल्तिजा कर रहा है। वालिद राजवीर का कहना है कि जंग के खौफ की वजह से उन्होंने हितेन्द्र को लाने के लिए टिकट पहले ही बनवा रखी थी लेकिन अचानक जंग छिड़ गई और टिकट मंसूख करनी पड़ी। हितेन्द्र एमबीबीएस की तालीम हासिल करने के लिए यूक्रेन गया था। उन्होंने कहा कि इंतेजामिया की जानिब से तलबा के हवाले से कोई मुनासिब इंतेजामात नहीं किए गए। बच्चे भूक से भी परेशान हैं। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने