अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत को सौंपा खत
अजमेर : मोहम्मद हासम अली
आल इंडिया मंसूरी मआशरे के सूबाई सदर रियाज अहमद मंसूरी की कयादत में मआशरे के डेलीगेशन ने वजीरे आला अशोक गहलोत को मेमोरेंडम सौंपकर अपनी मांगों के तंई उनका ध्यान मब्जूल कराया। उनकी मांगों में हर जिले में मंसूरी मआशरे का हास्टल होने सहित राजस्थान में भी मंसूरी राजस्थान में भी मसूरी तरक्कीयाती बोर्ड की तशकील और सरकार में मआशरे की भागीदारी समेत दीगर मांगे शामिल है। मआशरे के डेलीगेशन ने ताकत की कारगर्दगी का मुजाहिरा करते हुए वजीरे आला जनाब गहलोत के सामने अपनी मांगे रखी। इस मौके पर सूबाई सदर व सोशल वर्कर रियाज अहमद मंसूरी, सरपरस्त हाजी जवरी खा मंसूरी, नायब सदर हाजी महबूब मंसूरी, सूबाई इंचार्ज डाक्टर फकरुद्दीन मंसूरी, सेके्रटरी हाजी जमालुद्दीन मंसूरी, जयपुर जिला सदर हाजी सत्तार मंसूरी, अजमेर जिला सदर हाजी हिशामुद्दीन मंसूरी, अजमेर सरपरस्त इमाम मंसूरी, यूथ बिर्गेड राजा मंसूरी, मीडिया इंचार्ज आरिफ मंसूरी व पसमंदा मुस्लिम समाज के सोशल वर्कर अब्दुल फरीद, हाजी निजाम मंसूरी, अफजल मंसूरी समेत बड़ी तादाद में मआशरे के लोग मौजूद थे।