Top News

रूस और बेलारूस के खिलाड़ी पैरा ओलम्पिकस में शिरकत नहीं कर सकेंगे


बीजिंग : बैन-उल-अकवामी पैरा ओलम्पिक कमेटी (आईपीसी) ने जुमेरात को कहा कि रूस और बेलारूसी खिलाड़ियों पर यूक्रेन की जंग में उनके ममालिक के किरदार की वजह से सरमाई पैरा ओलम्पिक गेम्ज में शिरकत पर पाबंदी आइद कर दी गई है। आईपीसी ने 24 घंटों के अंदर अपना फैसला तबदील कर दिया जैसा कि उसने बुध को पहले कहा था कि रूसी और बेलारूसी खिलाड़ियों को जुमा से शुरू होने वाले गेम्ज में गैर जांबदार खिलाड़ी के तौर पर हिस्सा लेने की इजाजत होगी, जिसमें वो अपने मुल्क का नाम और झंडे का इस्तिमाल नहीं कर सकेंगे। आईपीसी को इस फैसले पर तन्कीद का सामना करना पड़ा जिसके बाद उसे अपना फैसला बदलना पड़ा। आईपीसी ने ये भी कहा कि ये वाजेह है कि बहुत से खिलाड़ी रूस या बेलारूस के खिलाफ मुकाबला करने से इनकार कर देंगे जिससे पैरा ओलम्पिकस में मुश्किल सूरत-ए-हाल पैदा होगी और इसकी शबीहा को नुक़्सान पहुँचेगा। आईपीसी के सदर एंड्रयू परसन ने कहा, गुजिश्ता 12 घंटों के दौरान हमसे मुतअद्दिद मैंबरान ने राबिता किया है। उन्होंने कहा कि अगर हमने अपने फैसले पर नजर-ए-सानी नहीं की तो उसके संगीन नताइज बरामद हो सकते हैं। अपने फैसले को तबदील करने के बाद आईपीसी अब फूटबाल, ट्रैक एंड फील्ड, बास्केट बाल, हाकी और दीगर खेलों में शामिल हो गया है, जिन्होंने रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों पर मुकम्मल पाबंदी आइद कर दी है।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने