Top News

हिजाब को लेकर खवातीन ने किया एहतेजाजी मार्च

 दरगाह बाजार में गश्त कर हिजाब तनाजा को लेकर की नारेबाजी
खवातीन के मार्च में बड़ी तादाद में बुजुर्ग और बच्चियों ने भी की शिरकत


मोहम्मद हासम अली : अजमेर 

कर्नाटक में शुरू हुआ हिजाब तनाजा थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौजूदा दौर हिजाब को लेकर मुजरिमाना सरगर्मियां और सियासत का बाजार गर्म होता जा रहा है। मामले को बेवजह तूल दिए जाने के खिलाफ गुजिश्ता दिनों अजमेर शरीफ की खवातीन ने बड़ी तादाद में एहतेजाजी मार्च किया। शहर की मुख्तलिफ रहगुजर में गश्त करते हुए उन्होंने हिजाब को लेकर सियासत करने और मुजरिमाना सरगर्मियों को हवा देने के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। खवातीन का कहना था कि हिजाब खवातीन की जीनत है। यह हम पर थोपा नहीं गया है बल्कि हम अपनी मर्जी और खुशी से इसे पहनते हैं। हमारे हिजाब पहनने से किसी की मजहबी सकाफत को ठेंस नहीं पहुंचती है। यह बिल्कुल वैसा ही है, जैसा दीगर मजहब की खवातीन अपने मजहब की अलामतें इस्तेमाल करती है। इसके बावजूद महज हिजाब को टार्गेट किया जा रहा है जो मुल्क के जम्हूरी निजाम के खिलाफ है। अगर गौर करें तो परदे का रिवाज महज मुसलमानों में नहीं बल्कि यह दूसरे मजाहिब की खवातीन में भी है। और सभी मजाहिब की खवातीन अपने अपने तरीके से इसका इस्तेमाल भी करती हैं। 

इस दौरान उन्होंने राष्टÑपति के नाम ज्ञापन सौंपकर हिजाब को लेकर सियासत करने और मुजरिमाना सरगर्मियां करने वाले अनासिर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का मुतालबा किया।  

  • मुजरिमाना सरगर्मियां - अपराधिक गतिविधियां
  • एहतेजाजी मार्च - विरोध प्रदर्शन 
  • जम्हूरी निजाम - लोकतांत्रिक व्यवस्था
  • अनासिर - असामाजिक तत्व

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने