Top News

गाय की स्मगलिंग की अफ़्वाह पर मुस्लिम नौजवान की बेदर्दी से पिटाई

मथुरा : आईएनएस, इंडिया

इतवार की रात उतर प्रदेश के मथुरा में एक मुस्लिम शख़्स पर गांव वालों ने हमला कर दिया। गांव वालों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। हालांकि नौजवान लाईसेंस के तहत जानवरों की लाशों को ले जा रहे थे, इस वाके की वीडियो सोशल मीडीया पर वाइरल हो गई। पुलिस के मुताबिक हमला मवेशियों और गाय के गोश्त की स्मगलिंग के शक में किया गया। मुतास्सिरा शख़्स की उम्र 30 साल है। इस वाके में नौजवान को चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है। ताहम पुलिस के मुताबिक चोट ज्यादा संगीन नहीं है। 

पुलिस की इबतिदाई जांच में ये भी पता चला है कि गांव वालों ने जिस गाड़ी को रोका, उसमें गाय या गाय का गोश्त नहीं था। मथुरा पुलिस के मुताबिक मुआमले में दो दीगर लोगों को भी मारा पीटा गया है। सोशल मीडीया पर वाइरल होने वाली 30 सेकंड की वीडीयो में एक शख़्स को कमीज उतारते हुए देखा जा रहा है और हुजूम उससे गाली गलौच और मार पीट कर रही है। नौजवान को चमड़े की बेल्ट से मारा जा रहा है। इस दौरान नौजवान रहम की इल्तिजा करता है लेकिन कोई उसकी नहीं सुनता। मथुरा से मौसूला इत्तिलाआत में कहा गया है कि मुकामी लोगों ने गाड़ी के अंदर जानवरों की हड्डियां और लाशें देखकर गाड़ी को रोका। उसके बाद गांव वालों ने गाड़ी के ड्राईवर को घेर लिया और पुलिस के पहुंचने तक उसकी पिटाई की। मथुरा के एसपी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने कहा कि हमें पता चला है कि मथुरा के गोवर्धन इलाके के रहने वाले एक शख़्स के पास जानवरों की लाशों को ठिकाने लगाने का जिÞला पंचायत का लाईसेंस है, उसने गाड़ी मथुरा से करीबी इलाके में भेजी थी। इबतिदाई तहकीकात में गाड़ी के अंदर गाय या गाय का गोश्त नहीं मिला। हमने मुतास्सिरा की शिकायत की बुनियाद पर एफआईआर दर्ज की है।

हिंदूस्तान हिंदू और मुस्लिम दोनों का मुल्क है, इमतियाजी सुलूक दुरुस्त नहीं : नाना पाटेकर

पुणे : बालीवुड के सीनीयर अदाकार नाना पाटेकर ने कहा कि हिन्दोस्तान हिंदूओं और मुस्लमानों दोनों का मुल्क है और मुआशरे में तकसीम और इमतियाज दुरुस्त नहीं है। 

नाना पाटेकर ने ये बात यहां एक तकरीब के मौका पर फिल्म दी कश्मीर फाईल्ज के बारे में सहाफियों के सवालात का जवाब देते हुए कही। 1990 की दहाई में वादी कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के इखराज के मुआमले से मुताल्लिक फिल्म दी कश्मीर फाईल्ज पर होने वाली बहस के बारे में पूछे जाने पर अदाकार ने कहा कि ये मुल्क हिंदूओं और मुस्लमानों दोनों का है और उनके लिए एक साथ रहना और जीना जरूरी है, अगर दो बिरादरियों में तकसीम हो तो ये अच्छी बात नहीं। ताहम पाटेकर ने ये भी कहा कि उन्होंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है और वो इस पर कोई तबसरा नहीं कर सकेंगे। लेकिन किसी फिल्म पर तनाजा खड़ा करना अच्छी बात नहीं

000


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने