- इंतेजामिया ने कार्रवाई की यकीन दहानी कराई
- नफरत का कारोबार जारी
- हिजाब पर पाबंदी के खिलाफ एहतिजाज करने पर पोस्टर लगा रहे
बंग्लूरू : आईएनएस, इंडिया
कश्मीर फाईल्ज का रुजहान आना शुरू हो गया है। कई जगहों पर आपसी तसादुम की खबरें आ रही है। नफरत बढ़ने लगी है। कर्नाटक में हिजाब के तनाजा के बाद कई मंदिरों के हुक्काम और मेलों की आगेर्नाईजिÞंग कमेटियों ने मुस्लमान ताजिरों पर स्टाल लगाने पर पाबंदी लगा दी है।
बरसों से मुस्लमान ऐसे सालाना मेलों में मंदिरों में स्टाल लगा कर अपनी रोजी रोटी चला रहे है। तालीमी इदारों में हिजाब पहनने के खिलाफ मुजाहिरों के पसे मंजर में मंदिर के कुछ हुक्काम और आगेर्नाईजिÞंग कमेटियों ने मुस्लमानों को तेहवार में शिरकत से रोक दिया है। रियासत में इस तरह का यह पहला वाकिया है। कई तन्जीमों ने मुस्लिम ताजिरों की शिरकत पर एतराज किया था क्योंकि उनमें से कई ने तालीमी इदारों में हिजाब पर रियासत की पाबंदी को बरकरार रखने वाले कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ एहतिजाज में अपनी दुकानें बंद कर रखी थीं। शेव मोगा में जात्रा आगेर्नाईजिÞंग कमेटी ने ये भी कहा है कि 22 मार्च से शुरू होने वाले पाँच रोजा तेहवार के दौरान सिर्फ़ हिंदू ही स्टाल लगा सकते हैं।
एक मुकामी ताजिर ने बताया कि बुध से सिर्फ हिंदू दुकानदार ही स्टाल खोलेंगे। जात्रा कमेटी ने गुजिश्ता जुमा को एक मीटिंग की थी ताकि स्टालों को खोलने के तरीकों पर फैसला किया जा सके जो मंदिर की आमदनी का एक अहम जरीया है। एएनआई से बात करते हुए बजरंग दल के एक मुकामी लीडर ने कहा है कि हिजाब तनाजा के पसे मंजर में नाखुशगवार वाकियात से बचने के लिए ये कदम उठाया गया है। वीएचपी लीडर ने कहा कि माजी में तमाम मजाहिब के लोगों को स्टॉल लगाने की इजाजत थी, इस साल हमने सिर्फ हिंदू दुकानदारों को इजाजत देने का फैसला किया है। जात्रा कमेटी के सदर मरीपा केएस ने कहा कि मुस्लमानों को स्टाल लगाने की इजाजत ना देने में उनका कोई किरदार नहीं है।
पुलिस ने कार्रवाई का यकीन दिलाया
मंगलूरू पुलिस कमिशनर शशी कुमार ने श्री दुर्गा परमेश्वरी मंदिर के इर्द-गिर्द इश्तिआल अंगेज पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ मुनासिब कार्रवाई का यकीन दिलाया है। शशी कुमार ने कहा है कि हमने परमेश्वरी मंदिर के वाकेआत का नोटिस लिया है। मुकामी इंतेजामिया और मंदिर की अथार्टी ने भी इस मुआमले का नोटिस लिया है और हम मुनासिब कार्रवाई करेंगे।
