Top News

आपरेशन गंगा के तहत यूके्रन में फंसे हिंदूस्तानियों को वापस लाया जा रहा


वजीरे आजम ने फजाईया से मुतहर्रिक रहने कहा

नई दिल्ली : यूक्रेन के खिलाफ रूस की जारहाना फौजी कार्रवाई के तनाजुर में वजीरे आजम नरेंद्र मोदी ने मशरिकी योरोपी मुल्क में फंसे हिंदूस्तानियों को बचाने के लिए फिजाईया को महाज पर मुतहर्रिक होने को कहा है। जराइआ ने मंगल को ये इत्तिला दी है। उन्होंने कहा है कि हिन्दुस्तानी फिजाईया यूक्रेन में फंसे हिंदूस्तानियों को बचाने के लिए चलाए जानेवाले आॅप्रेशन गंगा के तहत सी 17 तैय्यारे तायनात कर सकती है। अपोजीशन का इल्जाम है कि हुकूमत की लापरवाही और बरवक़्त कार्रवाई ना करने और रूस के खिलाफ वोट ना देने का नतीजा तलबा को भुगतना पड़ रहा है। 24 फरवरी को रूस के हमले के बाद यूक्रेन की फिजाई हदूद बंद होने की वजह से हिन्दोस्तान रुमानीया, हंगरी, पोलैंड और स्लोवाकिया के साथ अपनी (यूक्रेन) की सरहदी चौकियों के जरीये वहां से अपने शहरीयों को निकाल रहा है। यूक्रेन से हिंदूस्तानियों को वापस लाने के लिए हुकूमत की तरफ से आॅप्रेशन गंगा चलाया जा रहा है। जराइआ ने बताया कि इनखला के आॅप्रेशन को तेज करने के लिए, वजीरे आजम मोदी ने हिन्दुस्तानी फिजाईया से कहा है कि वो इस आॅप्रेशन का हिस्सा बनें। बोहरान के तनाजुर में लोगों को निकालने के साथ-साथ हिन्दुस्तानी फिजाईया के तय्यारे भी इन्सानी इमदाद की इश्या पहुंचाने का काम करेंगे। वजीरे आजम मोदी ने हिंदूस्तानियों को महफूज और आसान तरीके से यूक्रेन के पड़ोसी ममालिक तक पहुंचाने के लिए चार मर्कजी वुजरा को राबिता करने की जिÞम्मेदारी दी है। इसके तहत मर्कजी वजीर वीके सिंह पोलैंड में, करण रिजीजू स्लोवाकिया में, हरदीप पूरी हंगरी में जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया रुमानीया और मालदीव में को-आर्डिनेशन करेंगे।

  • इंखला-निकास
  • फजाईया-वायु सेना
  • मुतहरिक-गतिशील
  • तनाजुर-परिप्रेक्ष्य


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने