Top News

रेख़्ता की नई पेशकश पहला डिजीटल उर्दू क्रास वर्ड मुअम्मा


नई दिल्ली :
उर्दू जबान के शैदाइयों के लिए रेख़्ता वेबसाइट पर उर्दू जबान का पहला डिजीटल क्रास वर्ड मुअम्मा लॉन्च किया गया है। क्रास वर्ड पजल्स या मोअम्मों की रिवायत उर्दू में बहुत पुरानी रही है। एक जमाना था जब 'शमा’ जैसे रिसालों में क्रास वर्ड मुअम्मे शाइआ होते थे और लोग उनका बेसबरी से इंतिजार किया करते थे। उस वक़्त मुअम्मे हल करना एक समाजी और अदबी सरगर्मी हुआ करता था। उसके बाद इंटरटेनमैंट के दूसरे जराइआ आ गए और लोग उनमें मशगूल हो गए। फिर ये भी कि शमा जैसे रिसाले भी नहीं रहे। हालाँकि कुछ उर्दू अखबारात आज भी क्रास वर्ड मुअम्मे शाइआ करते हैं।

रेख़्ता ने एंटरटेनमैंट के इस जदीद दौर में एक-बार फिर कोशिश की है कि क्रास वर्ड मुअम्मे हल करने की दिलचस्पी दुबारा लोगों में पैदा की जाए और उन्हें उर्दू जबान-ओ-अदब से मुताल्लिक इस दिलचस्प खेल की तरफ लाया जाए। इस मकसद के तहत गेमों की टैक्नोलोजी पर काम करने वाली मशहूर कंपनी 'एम्यूज’ लैब के साथ रेख़्ता ने उर्दू जबान के लिए पहला डिजीटल क्रास वर्ड पजल्स सिस्टम डेवलप किया है।

उर्दू क्रास वर्ड पजल्स गुजिशता हफ़्ते रेख़्ता वेबसाइट पर लॉन्च कर दिया गया है जहां इस गेम से दिलचस्पी रखने वाले बेशुमार लोग उसे खेल रहे हैं। इस शुरूआती मरहले में हर हफ़्ते नया क्रास वर्ड लॉन्च किया जाएगा और जल्द ही मुतय्यना वक़्त में मुअम्मा हल करने वाले अफराद को इनामात देने का सिलसिला भी शुरू किया जाएगा।

रेख़्ता क्रास वर्ड की खासीयत ये है कि इसमें उर्दू जबान-ओ-अदब और शेअर-ओ-शायरी से मुताल्लिक दिलचस्प सवालात होंगे। ये सवालात आपकी मालूमात में इजाफा भी करेंगे और साथ ही एक तरह की जहनी वरजिश का काम भी करेंगे। रेख़्ता वेबसाइट के होम पेज पर क्रास वर्ड मुअम्मे का सेक्शन मौजूद है। ये मुअम्मा आप अपनी मोबाइल स्क्रीन और कम्पयूटर पर बा आसानी हल कर सकते हैं। रेख़्ता वेबसाइट उर्दू जबान-ओ-अदब के फरोग के लिए कोशां है। और हर मुम्किन जरीये से इसकी इशाअत और तरवीज का काम कर रही है। आइन्दा दिनों में वेबसाइट के सारिफीन के लिए कई और दिलचस्प गेम लॉन्च किए जाएंगे। इन सबका मकसद टैक्नोलोजी की हर मुम्किन सूरत को इस्तिमाल करके उर्दू जबान-ओ-अदब को फरोग देने का है।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने