ईराक की अजीम शख्सियत के साथ जलवा अफरोज होंगे सैकड़ों ओलेमा
तैयारियों में जुटी आम मुस्लिम जमात
सूबा छत्तीसगढ़ के अलावा आसपास के दीगर सूबों से कसीर तादाद में अकीदतमंद करेंगे शिरकत
दुर्ग। 19 मार्च की रात छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर की फिजा नूरानी शुआओं से मोअत्तर होने जा रही हैं, जब शहर के जमाल मिल ग्राउंड में ईराक की अजीम शख्सियत हजरत गौसे आज़म दस्तगीर रहमतुल्लाह अलैह के खानदान के हजरत सैयद हाशिमुद्दीन अल गिलानी जलवा अफरोज होंगे। आप हजरत के साथ सूबा छत्तीसगढ़ के ओलेमा कसीर तादाद में मौजूद होंगे। जलसे में शिरकत करने से लेकर पूछताछ के लिए जमात के पास काल आने का सिलसिला लगातार जारी है।
जराए से मिली इत्तेलात के मुताबिक हजरत के साथ सूबेभर से डेढ़ सौ से जायद ओलेमा भी जलसे में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा कसीर तादाद में सूबे के अलावा दीगर सूबे से अकीदतमंदों के शामिल होने का इमकान है। आम मुस्लिम जमात लगातार की जा रही पूछताछ के मद्दे नजर कसीर तादाद में लोगों के जलसे में शामिल होने का अंदाज लगा रही है और उसी हिसाब से तैयारियां की जा रही है।
हजरत सैयद हाशिमुद्दीन अल गिलानी साहब ईराक के पहले वजीरे आज़म हजरत अब्दुल रहमान अल गिलानी के पर पोते भी हैं। 19 मार्च को जगदलपुर में हजरत की आमद हो रही है। यह पहला मौका है जब ईराक से हजरत सैयद हाशिमुद्दीन अल गिलानी जैसी अजीम शख्सियत की छत्तीसगढ़ में आमद हो रही है। जगदलपुर एयरपोर्ट पर हजरत का पुरजोश इस्तकबाल किया जाएगा। वहां से हजरत मुकामी कब्रिस्तान जाकर वहां वाके हजरत बाबा ऊंट वाले की दरगाह पर फातेहा व तमाम मरहूमीन की मगफिरत के लिए दुआएं करेंगे। वहां से उन्हें कयामगाह, अल्हाज अब्दुल हासम खान के दौलतकदे पर ले जाया जाएगा जहां वे आराम करेंगे।
रात में अंजुमन इस्लामिया कमेटी के जेरे एहतेमाम मुकामी जमाल मिल ग्राउंड में अजीमुश्शन गौसुलवरा कांफ्रेंस मुनाकिद किया गया है। हजरत सैयद हाशिमुद्दीन अल गिलानी साहब इस मौके पर कसीर तादाद में जमा कौम को खिताब करेंगे। अगले दिन 20 मार्च को हजरत आम लोगों से मुलाकात करेंगे। इत्तेलात के मुताबिक बाहर से आने वाले अकीदतमंदों के रहने व खाने का माकूल इंतजाम किया जा रहा है। मस्तूरात के लिए गेट नंबर 2 से दाखिले की इजाजत होगी जहां पर्दे का माकूल इंतजाम होगा। आप हजरत अजीम सूफी बुजुर्ग गौसे आजम रहमतुल्लाह अलैह की 19वीं पीढ़ी से हैं।
यूं हुआ इत्तेफाक
अंजुमन इस्लामिया कमेटी जगदलपुर के सदर अल्हाज अबुल हासम खान का अक्सर बगदाद शरीफ जाना होता है। उसी दौरान हजरत सैयद हाशिमुद्दीन अल गिलानी साहब से हाजी हासम की मुलाकात हुई थी। इसके अलावा मुंबई में एक जलसे के दौरान भी हाजी हासम साहब की हजरत से मुलाकात हुई थी। यों मुलाकातों का सिलसिला जारी रहा। उसी बीच हाजी हासम साहब ने हजरत से जगदलपुर आने का इसरार किया था। जलसे के मुताबिक मजीद मालूमात के लिए संजरी ताज गु्रप के जिम्मेदारान से उनके नंबर 7000393782 और 7566207876 पर राब्ता किया जा सकता है।
- नूरानी शुआएं-रोशन किरणें
- मोअत्तर - खुशबूदार
- ओलेमा-आलिम की जमा
- कसीर तादाद-बड़ी संख्या
- इमकान- उम्मीद
- दौलतकदा-आवास, घर
- माकूल-उचित
- इसरार-निवेदन