इंदौर : आईएनएस, इंडिया
गाय के नाम पर सियासत करने वाली बीजेपी के इकतिदार में भोपाल की गोशाला में गायों की मौत के बाद अब मध्य प्रदेश के इंदौर में 150 गायों की बाकियात का मुआमला सामने आया है। इंदौर में एक खुली जगह पर बिखरी गायों की बड़ी तादाद में बाकियात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर वाइरल हुईं जिसके बाद हंगामा आराई के दरमयान एक ट्रस्ट के जरीया चलाई जाने वाली गोशाला के मैनेजर के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर उसे गिरफ़्तार कर लिया गया है। एक पुलिस अफ़्सर ने जुमेरात को जानकारी दी है। ओहदेदारों ने बताया कि इंदौर शहर से तकरीबन 35 किलोमीटर दूर पेडमी गांव में श्री माता जीव दया मंडल ट्रस्ट के जेर-ए-इंतिजाम एक गोशाला में बड़ी तादाद में गाए मर गई थीं और उनकी लाशों को इस वक़्त बे-नकाब किया गया जब गो भगतों का एक ग्रुप गोशाला में जमा हुआ । ऊपर उन्होंने बताया है कि गोशाला में शामिल मनोज तेवारी ने पुलिस से शिकायत की कि उनके ग्रुप ने गाय की पनाहगाह के करीब खुले मैदान में तकरीबन 150 गायों की बाकियात पड़ी हुई देखी, जिन्हें कुत्ते और गिध खा रहे थे। पुलिस सपरीटेंडेंट भगवत सिंह वीरदे ने कहा है कि तिवारी की शिकायत पर गोशाला के मैनेजर अशोक पादरी के खिलाफ मध्य प्रदेश के गोजबिहा एक्ट की मुताल्लिका दफआत के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है। जब उनसे गऊशाला में मरने वालों की असल तादाद और उनकी मौत की वजह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा है कि इस सिलसिले में सूरत-ए-हाल वेटरनरी डिपार्टमेंट की तरफ से उनकी लाशों का पोस्टमार्टम और जांच के बाद ही वाजिह हो सकेगी।
बाकियात- अवशेष