Top News

स्कार्पियो कार ने जायरीन के जत्थे को रौंदा, एक जायरीन की मौत

मोहम्मद हासम अली


अजमेर: महावीर सर्किल पर बुधवार की सुबह चार बजे एक स्कार्पियो ने दरगाह की जियारत के लिए आए जायरीनों के जत्थे को रौंद दिया। इससे एक जायरीन की मौत हो गई, जबकि चार दीगर जायरीन घायल हो गए। बाद में गुस्साए लोगों ने स्कार्पियो में जमकर तोड़फोड़ की। हादसे में स्कार्पियो का ड्राइवर भी घायल हो गया। उसे भी घायल जायरीनों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में जां बहक होने वाले जायरीन नागपुर के रहने वाले एहतेशाम अली हैं। वे अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ दरगाह की जियारत के लिए आए थे। स्कार्पियो में गैर कानूनी मादक पदार्थ डोडा पोस्त भरा होना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

000



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने