Top News

सऊदी अरब में रोजाना 9 मिलियन क्यूबिक मीटर साफ पानी की पैदावार

 रियाद। सऊदी अरब में साफ पानी की पैदावार यौमिया 9 मिलियन क्यूबिक मीटर से ज्यादा हो गई है। नमकीन पानी की तबदीली का हिस्सा 65 फीसद से ज्यादा या 6 मिलियन क्यूबिक मीटर यौमिया से ज्यादा है जबकि निजी शोबे की पैदावार तकरीबन 3 फीसद है। सऊदी अरब में 2025 में साफ शुदा पानी की पैदावार 14 मिलियन क्यूबिक मीटर यौमिया से ज्यादा हो जाएगी जिसमें से 7;46;3 मिलियन क्यूबिक मीटर जनरल वाटर कन्वर्शन कारपोरेशन और 7 मिलियन क्यूबिक मीटर निजी शोबे के प्लांटस से आएगा। इस बात का इन्किशाफ सऊदी अरब में माहौलियात, पानी और जराअत के नायब वजीर इंजीनियर मंसूर अलमशीती ने किया। उन्होंने बताया कि सऊदी अरब ने तकरीबन पच्चास साल कब्ल साफ पानी पर इन्हिसार शुरू किया था। सहराई जमीन होने की वजह से सऊदी अरब को खारे पानी को साफ करने की ज्यादा जरूरत रही है और वक़्त के साथ साथ ममलकत में पानी की जरूरत और खपत में मुसलसल इजाफा होता रहा है। अलमशीती ने कहा कि सऊदी अरब दुनिया में नमकीन पानी की पैदावार में सबसे आगे है और नमकीन पानी की तबदीली कारपोरेशन को सऊदी हुकूमत की तरफ से जबरदस्त तआवुन हासिल है, क्योंकि पानी इकतिसादी और समाजी तरक़्की का सबसे अहम जरीया है। कारपोरेशन ने हाल ही में बहुत सी नुमायां कामयाबियां हासिल की हैं जिनमें दुनिया में सबसे कम बिजली की खपत के साथ साफ पानी की पैदावार के निजाम की तामीर है। 


12 साल से जाइद उम्र के बच्चों को मस्जिद उल-हराम में दाखिले की इजाजत

रियाद: सऊदी वजारत हज-ओ-उमरा ने खाना-ए-काअबा के एतराफ और मस्जिद उल-हराम के अहाते में 12 साल से जाइद उम्र के बच्चों के दाखिले पर आइद पाबंदी खत्म कर दी है। सऊदी वजारत हज-ओ-उमरा की जानिब से 12 साल से जाइद उम्र के कोरोना वेक्सीनेटड बच्चों को मस्जिद उल-हराम जाने की इजाजत दी गई है। ताहम 12 साल से कम उमर के बच्चों को हरम शरीफ में दाखिले की इजाजत ताहाल नहीं है

000


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने