बंग्लूरू।आईएनएस, इंडिया
कर्नाटक में हिजाब तनाजा ने पूरे मुल्क में खलबली मचा दी है। इस पर सयासी फायदा उठाने की कोशिश भी हो रही है। रियासत के कॉलिजों में हिजाब पर पाबंदी के बाद काफी एहतिजाज हुआ था जो अब भी जारी है। रियासत कर्नाटक से शुरू होने वाला ये तनाजा सियासत की गर्मागर्मी में दिन ब दिन इजाफा कर रहा है। मुआमले को लेकर मुल्कभर में मुख़्तलिफ मुकामात पर एहतिजाज किया जा रहा है। क्लास रूम्ज में हिजाब पहनने के तनाजा के दरमयान अकल्लीयती बिरादरी के कई लीडरान बिशमोल जमीर अहमद, रिजवान अरशद, फातिमा, तनवीर सलीम अहमद वगैरह ने आज बंग्लूरू में चीफ मिनिस्टर बिस्वा राज बोम्मई से मुलाकात की। पिछले महीने कर्नाटक के यूनीवर्सिटी वीमनस कॉलेज में हिजाब के खिलाफ मुजाहिरे शुरू हुए जिसपर पूरे मुल्क में एहतिजाज बढ़ गया। हिजाब का तनाजा इस हद तक बढ़ गया कि अब ये मजहबी, सियासी और अदालती लड़ाई बन चुका है। रियासत के एक वालदैन ने अपनी बेटी को स्कूल जाने से रोक दिया है, जिसकी बेटी उडपी के पाकर नगर में एक सरकारी उर्दू स्कूल की तालिबा है। उसने न्यूज एजेंसी को बताया, स्कूल में हिजाब पर पाबंदी के बाद से उसे स्कूल नहीं भेज रहे है। उन्होंने कहा कि अब तक हमारे खानदान के कई अफराद हिजाब पहन कर इस स्कूल में पढ़ चुके हैं।