कर्नाटक में मंदिर जाने वालों ने जनाजे के लिए दिया रास्ता
Bakhtawar news0
कर्नाटक के जुनूबी कन्नड़ ज़िला में फ़िर्कावाराना कशीदगी के दरमयान, एक मंदिर के क़रीब जनाज़े के दौरान श्रद्धालुओं का सड़क खाली करने का एक वीडीयो मंज़र-ए-आम पर आया है। रवादारी और ख़ैर सगाली का पैग़ाम देने पर उनकी तारीफ़ की जा रही है