मोहम्मद हासम अली
अजमेर : दरगाह ख़्वाजा साहब में लंबे समय से मोबाइल नेटवर्क की परेशानी से मुकामी लोगों के अलावा जायरीन को परेशान होना पड़ रहा है। मोबाइल नेटवर्क की परेशानी के सबब जायरीन अपने रिश्तेदारों से बात ठीक तरीके से नहीं कर पा रहे हैं। इस परेशानी से मुकामी लोग भी जूा रहे हैं। हालत यह है कि काल रिसीव करने या किसी को काल करने के लिए दरगाह से दूर जाना पड़ता है। खादिमों का कहना है कि दरगाह इंतेजामिया कमेटी अंजुमन सैय्यद जादगान व शेख जादगान ने मोबाइल नेटवर्क कंपनी से राब्ता कायम कर नेटवर्क की परेशानी दूर करने की गुजारिश करेगी।