बॉलीवुड की ओर से चादरपोशी
सियासी पार्टियों और उनके नेताओं के अलावा जगह-जगह से आस्ताने पर चादर पेश की गई। बॉलीवुड के सभी सुपर स्टार कलाकारों की तरफ से चादर पेश की गई। सैय्यद कुतबुद्दीन सखी ने आस्ताना शरीफ में चादर पेश करने वालों को जियारत कराई। जियारत में अभिनेता निर्भय बदवा शामिल हुए। खादिम ने बॉलीवुड स्टारों के लिए खास दुआ की गई।
लोक जनशक्ति पार्टी ने पेश की चादर
लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद साबिर खान ने चादर पेश की। चादर चिराग पासवान और उनके परिवार की जानिब से रवाना की गई। खादिम सैय्यद जहूर बाबा चिश्ती व लोजपा (रामविलास) के ओहदेदारान के जरिये चादर आस्ताने में पेश की गई।
काग्रेस अल्पसंख्यक महकमे के आबिद कागजी ने पेश की चादर
कांग्रेस अल्पसंख्यक महकमे के चेयरमैन जनाब आबिद कागजी की जानिब से महकमे की ओर से चादर पेश कर देश में अमन चैन और भाईचारे की दुआ करवाई गई। इस मौके पर अजमेर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के युवा नेता तौफीक खान पठान, शेर राजा, अब्बास खान, अरबाज खान, इकराम खान, शोएब अख्तर, फारुख खान वगैरह मौजूद थे।
डिफेंस मिनिस्टर की चादर पहुंची
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तरफ से चादर पेश की गई। दरगाह कमेटी के नायब सदर मुनव्वर खान दरगाह शरीफ पहुंचे। बुलंद दरवाजे से रक्षामंत्री का संदेश पढ़ा गया। चादर सैयद मुनव्वर चिश्ती नियाजी की वकालत में पेश किया गया।
वजीरे आला अशोक गहलोत ने की चादर पेश
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ खानु खान बुधवाली ने ख्वाजा साहब की मजार पर मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश किए।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से हुई चादर पेश
इंद्रेश कुमार की ओर से मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की टीम ने चादर पेश की। टीम में इमरान चौधरी, सह संयोजक सैयद अबू बकर नकवी, राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व वकफ बोर्ड व जिला संयोजक मोइन खान अजमेर शहर जिला संयोजक देहात नवाब कुरैशी, शकील कायमखानी वगैरह मौजूद थे।
राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से ओर से पहुंची चादर
राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से राज्यपाल के एडीसी राजश्री वर्मा और ज्वाइंट सेक्रेटरी राजेश व्यास चादर लेकर दरगाह पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्र का संदेश पढ़ा।
सोनिया व राहुल गांधी की ओर से चादर पेश
कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी की ओर से भी चादर पेश की गई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गरीब नवाज की बारगाह में चादर पेश कर देश में अमन, चैन व खुशहाली की दुआ मांगी।
वजीरे आजम नरेंद्र मोदी की ओर से चादर पेश
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने चादर पेश की। नकवी मोदी की जानिब से भेजी गई चादर अपने सिर पर रखकर आस्ताने शरीफ में जन्नती दरवाजे से दाखिल हुए ओर गरीब नवाज की पाक मजार पर चादर पेश की। इस मौके पर उन्होंने बुलंद दरवाजे के करीब प्रधानमंत्री मोदी का पैगाम पढ़ा।
000