मोहम्मद हासम अली
राजस्थान मदरसा बोर्ड के साबिक कारकुन सैयद अफशान चिश्ती ने राज्य बजट में सरकार पर अकलीसतों को तवज्जो न देने का इल्जाम लगाया है। साथ ही उन्होंने मदरसे के असातजा के साथ धोखा होने की बात की है। चिश्ती ने कहा कि राजस्थान सरकार का नया बजट महज हवा हवाई है। पिछले साल बजट में जो भी ऐलानात किए गए थे, वे भी पूरे नहीं हुए। पिछले बजट में अकलीसती फरोग कोष का ऐलान किया गया था, साथ ही मदरसे में असातजा को रेगुलर करने की स्कीम थी लेकिन किसी पर भी अमल नहीं किया गया है।